Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    US Open 2025: Daniil Medvedev ने गुस्‍से में कोर्ट पर कर दी ऐसी हरकत, रेफरी ने ठोक दिया लाखों रुपये का जुर्माना

    Updated: Thu, 28 Aug 2025 02:35 PM (IST)

    यूएस ओपन 2025 में दानिल मेदवेदेव को पहले राउंड में हार के बाद गुस्से में रैकेट पटकना महंगा पड़ा। रेफरी ने उन पर खेल भावना के विपरीत आचरण और रैकेट तोड़ने के लिए 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। मेदवेदेव की इस हरकत पर फैंस और एक्सपर्ट्स ने सवाल उठाए। टूर्नामेंट आयोजकों ने अनुशासनहीनता के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

    Hero Image
    Daniil Medvedev पर 37 लाख रुपये का जुर्माना

    स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। US Open 2025 में रूस के टेनिस स्टार दानिल मेदवेदेव का गुस्सा अब उन्हें करोड़ों में पड़ गया है। टूर्नामेंट के पहले ही राउंड में हारने के बाद उन्होंने जिस तरह मैदान पर अपना आपा खोया, उसका खामियाजा उन्हें भारी जुर्माने के रूप में चुकाना पड़ा। उन पर रेफरी ने 37 लाख रुपये का मोटा जुर्माना ठोका। आइए विस्तार से जानते हैं पूरी घटना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Daniil Medvedev पर 37 लाख रुपये का जुर्माना

    दरअसल, पहले राउंड का मैच फ्रांस के खिलाड़ी बेंजामिन बोंजी के खिलाफ खेला जा रहा था। मैच के दौरान तीसरे सेट में बोंजी 5-4 से आगे थे, तभी कोर्ट के पास से एक फोटोग्राफर गुजरा। मेदवेदेव को यह चीज बेहद खराब लगी और उन्होंने तुरंत अपनी नाराजगी जताई। चेयर अंपायर ने फोटोग्राफर को बाहर तो भेज दिया, लेकिन खेल जारी रखा। इसी बात से मेदवेदेव और भड़क उठे।

    हार के बाद उनका गुस्सा और भी बढ़ गया। कैमरों के सामने उन्होंने अपनी सीट और जमीन पर रैकेट पटककर तोड़ दिया। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक, सभी उनकी इस हरकत पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

    बाद में टूर्नामेंट रैफरी जैक ने मेदवेदेव पर दो अलग-अलग कारण से जुर्माना ठोका। खेल भावना के विपरीत आचरण के लिए 30,000 डॉलर और रैकेट तोड़ने के लिए 12,500 डॉलर अलग से। इतना ही नहीं, फोटोग्राफर की टूर्नामेंट से मान्यता रद्द कर दी गई। इससे ये समझ आ रहा है कि टर्नामेंट के आयोजक किसी तरह की अनुशासनहीनता को बर्दाश्त नहीं करेंगे।

    यह भी पढ़ें- US Open: नोवाक जोकोविच ने तोड़ा रोजर फेडरर का ग्रैंड स्‍लैम रिकॉर्ड, अब इतिहास रचने पर नजर

    यह भी पढ़ें- US Open: पहले मैच ही में कोको गफ के छूटे पसीने, ज्वेरेव की आसान जीत

    src="https://platform.twitter.com/widgets.js" charset="utf-8">