Wimbeldon 2025: सेमीफाइनल में कार्लोस अलकराज ने दिखाया जलवा, फाइनल में बनाई जगह, खास लिस्ट में जगह बनाने से एक कदम दूर
स्पेन के कार्लोस अलकराज ने विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में दमदार खेल दिखाते हुए जीत हासिल की है और खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। फाइनल में उनकी राह आसान नहीं होने वाली है क्योंकि मुकाबला या तो महान खिलाड़ी नोवाक जोकोविच या युवा सनसनी यानिक सिनर से होगा।

लंदन, रायटर: दो बार के चैंपियन कार्लोस अलकराज ने पांचवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज को शिकस्त देकर लगातार तीसरी बार विंबलडन फाइनल में प्रवेश कर लिया। जब सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाया और अमेरिकी खिलाड़ी को रोमांचक मुकाबले में 6-4, 5-7, 6-3, 7-6(6) से शिकस्त दी।
छठे ग्रैंड स्लैम खिताब की तलाश में लगे स्पेनिश खिलाड़ी अंतत: फ्रिट्ज की स्थिरता और प्रभावी खेल पर भारी पड़े। सेंटर कोर्ट की चिलचिलाती धूप में भी फ्रिट्ज की सबसे बड़ी ताकतें अलकराज को परेशान नहीं कर पाईं। यह जीत अब अलकराज को या तो विश्व नंबर एक जानिक सिनर या 24 बार के ग्रैंड स्लैम विजेता नोवाक जोकोविक के विरुद्ध एक रोमांचक फाइनल में ले जाएगी। दोनों शुक्रवार को दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे।
ये है सपना
22 वर्षीय अलकराज ने कहा कि मैं जीत की लय या नतीजों के बारे में बिल्कुल नहीं सोचता। यह मेरा सपना है। इन खूबसूरत कोर्ट्स पर उतरना और दुनिया के सबसे बेहतरीन टूर्नामेंट में टेनिस खेलना। यही सोचकर मैं हर टूर्नामेंट में खुशी लेकर आता हूं। उन्होंने वाकई सेंटर कोर्ट के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया, जो दो अनुभवी लेकिन बिल्कुल विपरीत शैलियों के खिलाड़ियों के बीच इस मुकाबले को खूब पसंद कर रहे थे।
दूसरे सेट में जब अलकराज की ऊर्जा में थोड़ी गिरावट आई, तब फ्रिट्ज ने उन्हें पहली और एकमात्र बार ब्रेक किया और सेट अपने नाम किया। लेकिन अलकराज ने तीसरे सेट में दो बार ब्रेक करते हुए मुकाबले पर दोबारा नियंत्रण हासिल किया और टाईब्रेक में जीत के साथ मैच खत्म किया।
फ्रिट्ज मौके को नहीं भुना पाए
जब अलकराज का ध्यान कुछ कम हुआ, तब उन्होंने सेट बराबर किया और टाईब्रेक में दो सेट पाइंट्स भी पाए, जो मैच को पांचवें सेट तक ले जा सकते थे। लेकिन अंत में अलकराज निस्संदेह बेहतर खिलाड़ी साबित हुए और अब वह एक जीत दूर हैं उन महान खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने से, जिनमें ब्योर्न बोर्ग, पीट सम्प्रास, रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच शामिल हैं, जो पेशेवर युग में लगातार तीन बार विंबलडन जीत चुके हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।