Wimbeldon 2025: मेदवेदेव हुए उलटफेर के शिकार, सबालेंका को मिली आसान जीत
साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन का आज पहला दिन है और शुरुआती दिन में ही एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। रूस के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी डेनिलयल मेदवेदेव उलटफेर का शिकार हो गए हैं। महिला वर्ग में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जान वाली आर्या सबालेंका विजयी शुरुआत करने में सफल रही हैं।

लंदन, रायटर: दुनिया के नामचीन टेनिस खिलाड़ियों में शुमार डेनियल मेदवेदेव के लिए विंबलडन का पहला दिन अच्छा नहीं रहा। सोमवार से साल के तीसरे ग्रैंड स्लैम की शुरुआत हुई, लेकिन नौवीं वरीयता प्राप्त डेनियल मेदवेदेव उलटफेर के शिकार हो गए। टूर्नामेंट के पहले दौर में एक बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन मेदवेदेव को फ्रांस के बेंजामिन बोंजी ने 7(7)-6(2), 3-6, 7(7)-6(3), 6-2 से शिकस्त दी।
मेदवेदेव विंबलडन में दो बार 2023 और 2024 में सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। वहीं, महिला वर्ग में तीन बार की ग्रैंड स्लैम चैंपियन एरिना सबालेंका ने जीत के साथ शुरुआत की। पहले दौर में शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने कनाडा की कार्सन ब्रानस्टीन को सीधे सेटों में 6-1, 7-5 से शिकस्त देकर आसान जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें- ललित मोदी को सुप्रीम कोर्ट से झटका, बीसीसीआई से जुड़ी याचिका खारिज
टार्वेट का शानदार पदार्पण
ब्रिटिश क्वालिफायर ओलिवर टार्वेट ने स्विट्जरलैंड के लींड्रो रिडी पर 6-4, 6-4, 6-4 से जीत के साथ विंबलडन में शानदार पदार्पण किया। 21 वर्षीय टार्वेट के लिए चीजें और भी बेहतर हो सकती हैं, क्योंकि उनका अगला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कराज के विरुद्ध सेंटर कोर्ट पर होने की संभावना है। तीन राउंड की क्वालिफिकेशन पार करने वाले टार्वेट ने कोर्ट फोर के चारों ओर भरे दर्शकों को शानदार प्रदर्शन से रोमांचित किया और साथी क्वालिफायर रिएडी को पीछे छोड़ दिया।
आखिरी बार ग्रास कोर्ट पर उतरेंगी क्वितोवा
दो बार की चैंपियन पेत्रा क्वितोवा भी इस बार विंबलडन में आखिरी बार ग्रास कोर्ट पर उतरेंगी। गत वर्ष मातृत्व अवकाश के कारण वह इस टूर्नामेंट में भाग नहीं ले पाईं थी। 35 वर्षीय चेक खिलाड़ी क्वितोवा ने 2011 और 2014 में विंबलडन टूर्नामेंट जीता था। उन्होंने डेढ़ सप्ताह पहले घोषणा की थी कि वह इस वर्ष यूएस ओपन के बाद संन्यास की योजना बना रही हैं। विंबलडन में शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने कहा कि यह देखना अजीब है कि वह संन्यास ले रही हैं। क्वितोवा को इस बार टूर्नामेंट में वाइल्ड-कार्ड एंट्री मिली है। मंगलवार को विंबलडन में क्वितोवा का पहले दौर का मुकाबला अमेरिका की 10वीं वरीयता प्राप्त एमा नवारो से होगा। क्वितोवा ने कहा कि यह मेरा पसंदीदा टूर्नामेंट है। यहां उनके जीतने के साथ-साथ हारने के अनुभव भी महत्वपूर्ण हैं।
ओंस जेब्यूर ने बीच में छोड़ा मैच
दो बार की विंबलडन उपविजेता ट्यूनीशिया की ओंस जेब्यूर टूर्नामेंट के पहले दौर में दो सेट में हार के बाद खेल को आगे जारी नहीं रख सकीं और हार के साथ इस टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। एक घंटे 25 मिनट तक चले मुकाबले में बुल्गारियाई खिलाड़ी विक्टोरिया टोमोवा ने पहले सेट में टाईब्रेक पर कड़ा मुकाबला जीतते हुए बढ़त बनाई और दूसरे सेट में 2-0 की बढ़त बनाई। इसके बाद विपक्षी जेब्यूर ने यह महसूस किया कि वह आगे नहीं खेल सकतीं और बीच में छोड़ दिया।
30 वर्षीय पूर्व विश्व नंबर दो जेब्यूर कोर्ट-14 पर अत्यधिक गर्मी में भी असहज नजर आईं रही थीं और पहले सेट में उन्हें लंबे चिकित्सा समय की आवश्यकता पड़ी। जेब्यूर अब विश्व शीर्ष 50 से बाहर हो चुकी हैं और अस्थमा से पीडि़त हैं। इस वर्ष उन्हें आस्ट्रेलियन ओपन में भी सांस लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ा था। वह 2022 और 2023 में विंबलडन के फाइनल में पहुंचीं थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।