Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Wimbledon 2024 Prize Money: टी20 वर्ल्‍ड कप जीतने पर पूरी भारतीय टीम को नहीं मिले इतने पैसे, कार्लोस को विंबलडन जीतने पर जितने मिलेंगे

    Updated: Sun, 14 Jul 2024 10:43 PM (IST)

    विंबलडन 2024 मेंस सिंगल्स फाइनल में स्‍पेन के 21 वर्षीय कार्लोस अलकराज ने सर्बिया के 37 वर्षीय नोवाक जोकोविच को मात दी। लंदन के सेंटर कोर्ट में 2 घंटे और 27 मिनट तक चले इस रोमांचक मुकाबले में कार्लोस अलकराज ने नोवाक जोकोविच को 6-2 6-2 7-6 (7-4) से मात दी। यह विंबलडन में कार्लोस अलकराज का दूसरा खिताब है।

    Hero Image
    कार्लोस अलकराज ने नोवाक जोकोविच को मात दी। इमेज- Wimbledon

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। लंदन के सेंटर कोर्ट में रविवार को नोवाक जोकोविच 8वां विंबलडन खिताब जीतने में चूक गए। कार्लोस अलकराज ने विंबलडन 2024 मेंस सिंगल्स फाइनल में जोकोविच को 6-2, 6-2, 7-6 (7-4) से मात दी। इसके साथ ही कार्लोस अलकराज ने दूसरी बार विंबलडन का खिताब अपने नाम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पहले 2023 में भी विंबलडन के फाइनल में कार्लोस अलकराज ने सर्बिया के नोवाक जोकोविच को हराया था। कार्लोस अलकराज की जीत के बाद से ही खेल प्रेमियों के मन में सवाल उठा रहा है कि आखिर उन्‍हें कितनी प्राइस मनी मिली है।

    भारतीय टीम से ज्‍यादा पैसा मिला  

    आपको बता दें कि टी20 वर्ल्‍ड का खिताब जीतने के बाद पूरी भारतीय टीम को जितनी प्राइस मनी मिली थी उससे कहीं ज्‍यादा पैसे कार्लोस अलकराज को विंबलडन खिताब जीतने पर मिल रहे हैं। विंबलडन 2024 में मेंस सिंगल्स फाइनल के विजेता को 3,427,396 पाउंड (28 करोड़ 35 लाख रुपये) मिलेंगे।

    वहीं रनरअप रहे नोवाक जोकोविच को 1,400,000 पाउंड (14 करोड़ 70 लाख रुपये) मिलेंगे। वहीं टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 जीतने वाली भारतीय टीम को 2.45 मिलियन डॉलर (20.42 करोड़ रुपये) मिले थे। साथ ही रनरअप साउथ अफ्रीका को 1.28 मिलियन डॉलर (10.67 करोड़ रुपये) मिले थे।

    विंबलडन 2024 प्राइस मनी

    विनर: 28 करोड़ 35 लाख रुपये

    रनर-अप: 14 करोड़ 70 लाख रुपये

    सेमीफाइनल: 7 करोड़ 75 हजार रुपये

    क्वार्टर फाइनल: 3 करोड़ 93 लाख 75 हजार रुपये

    राउंड- 4: 2 करोड़ 37 लाख 30 हजार रुपये

    राउंड-3: 1 करोड़ 50 लाख 15 हजार रुपये

    राउंड-2: 97 लाख 65 हजार रुपये

    राउंड-1: 63 लाख रुपये

    ये भी पढ़ें: Wimbledon 2024: बारबोरा क्रेजिसिकोवा बनीं विंबलडन की नई चैंपियन, सांसें थमा देने वाले मुकाबले में जैस्मीन पाओलिनी को दी मात

    मुकाबले का हाल  

    कार्लोस अलकराज को पहला सेट जीतने के लिए काफी मशक्‍कत करनी पड़ी। सर्बिया के दिग्‍गज जोकोविच हार मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन अलकराज ने सेट को 41 मिनट में समाप्त कर दिया। दूसरा सेट भी लगभग पहले जैसा ही रहा। इस सेट को भी कार्लोस अलकराज ने 6-2 से अपने नाम किया।

    तीसरे सेट में जोकोवच ने शानदार वापसी की। एक समय स्‍पेन के खिलाड़ी 5-4 से आगे चल रहे थे और जीत से केवल 1 पॉइंट दूर थे, लेकिन तभी सर्बिया के दिग्‍गज ने मुकाबले को 5-5 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद स्कोर 6-6 हुआ और फिर टाई-ब्रेक से रिजल्‍ट निकला। टाई-ब्रेक में अलकराज ने 7-4 से जीत दर्ज की।

    ये भी पढ़ें: Wimbledon 2024: रोमांचक मुकाबले में कार्लोस अलकराज ने नोवाक जोकोविच को दी मात, दूसरी बार जीता विंबलडन का खिताब