Javelin Throw Final Winner: सचिन यादव मेडल के करीब पहुंचकर चूके, नीरज ने किया निराश
World Athletics Championships 2025 Live Updates: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के छठे दिन आज मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल मैच त्रिनिदाद के केशोर्न वालकॉट ने गोल्ड जीत लिया है। जर्मनी के एंडरसन पीटर्स की झोली में सिल्वर मेडल, जबकि अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन को कांस्य पदक मिला

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। World Athletics Championships 2025 Live Updates: वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के छठे दिन आज मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल मैच त्रिनिदाद और टोबैगो के केशोर्न वालकॉट (Keshorn WALCOTT Gold Medal) ने गोल्ड जीत लिया है। कभी 19 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्ड जीतने वाले केशोर्न ने ये दिखा दिया कि 13 साल बाद भी उनका ही राज है।
बता दें कि केशोर्न वालकॉट ने पहले प्रयास में 81.22 मीटर की दूरी से थ्रो किया। दूसरे प्रयास में उन्होंने 87.83, तीसरे प्रयास में 81.65, चौथे प्रयास में 88.16, पांचवें प्रयास में 85.84 और आखिरी प्रयास में 83 मीटर की दूरी से भाला फेंका।
जर्मनी के एंडरसन पीटर्स की झोली में सिल्वर मेडल, जबकि अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन को कांस्य पदक मिला।
वहीं, भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। नीरज चोपड़ा का फाइनल में सबसे हाईएस्ट प्रयास 84.03 मीटर का रहा। उन्होंने अपने आखिरी प्रयास में फाऊल किया।
भारत की ओर से सचिन यादव का कमाल का परफॉर्मेंस देखने को मिला। सचिन ने चौथे स्थान पर फिनिश किया। वह मेडल जीतने से चूक गए। उन्होंने अपने शुरुआती तीन प्रयास में 85 मीटर की दूरी से भाला फेंका। आखिरी प्रयास में उन्होंने 80.95 की मीटर से थ्रो किया।
विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो के फाइनल में नीरज चोपड़ा का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।
पहले प्रयास- 83.65 मीटर की दूरी से फेंका भाला
दूसरा प्रयास-84.03 मीटर की दूरी से फेंका भाला
तीसरा प्रयास- फाऊल
चौथा प्रयास- 82.86 मीटर की दूरी से फेंका भाला
पांचवां प्रयास- फाऊल
- पहला प्रयास- 82.73मीटर की दूरी से फेंका भाला
- दूसरा प्रयास-फाऊल
- तीसरा प्रयास- 82.75 मीटर की दूरी से फेंका भाला
- चौथा प्रयास- फाऊल
पहले प्रयास- 86.27 मीटर की दूरी से फेंका भाला
दूसरे प्रयास- फाऊल
तीसरे प्रयास-85.71 मीटर की दूरी से फेंका भाला
चौथे प्रयास- 84.90 मीटर की दूरी से फेंका भाला
पांचवें प्रयास- 85.96 मीटर की दूरी से फेंका भाला
छठा प्रयास- 80.95 मीटर की दूरी से फेंका भाला
19 साल की उम्र में केशोर्न वालकॉट ने लंदन में ओलंपिक मेडल जीता था और उसी साल उन्होंने जूनियर विश्व इवेंट में भी गोल्ड हासिल किया था। एक ही साल में ये दोनों मेडल जीतने वाले दुनिया के पहले जेवलिन थ्रोअर बने थे और आज 13 साल बाद भी उनका जलवा कायम है।
13 साल से लगातार एक इवेंट में हिस्सा लेना और यहां टोक्यो में आकर केशोर्न वालकॉट ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में मेंस जेवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीत लिया है। जर्मनी के एंडरसन पीटर्स को सिल्वर मेडल मिला। अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारत की तरफ से सचिन यादव ने चौथे नंबर पर फिनिश किया।
भारत की तरफ से सचिन यादव से हर किसी को उम्मीद थी लेकिन वह मेडल के करीब पहुंचकर भी चूक गए। सचिन ने आखिरी प्रयास में 80.95 मीटर की दूरी से थ्रो किया।
19 साल की उम्र में ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले केशोर्न वालकॉट पहले नंबर पर है। उन्होंने अपने पांचवें प्रयास में 85.84 मीटर की दूरी से थ्रो किया। नंबर-2 पर जर्मनी के एंडरसन पीटर्स है, जिन्होंने पांचवें प्रयास में 84.19 मीटर की दूरी से थ्रो किया। नंबर-3 पर अमेरिका के कॉर्टिस थॉम्पसन है। उनसे पांचवें प्रयास में फाऊल हुआ। भारत के सचिन यादव पांचवें प्रयास में 85.96 मीटर की दूरी से थ्रो किया। नंबर-6 पर केनिया के जूलिस येगो पांचवें थ्रो नहीं कर पाए।
भारत के सचिन यादव अगले राउंड के लिए कंफर्म हो गए हैं। उन्होंने पांचवें प्रयास में 85.96 मीटर से थ्रो किया।
टोक्यो में बारिश की वजह से अब कॉम्पिटेशन काफी टक्कर का हो गया है। एथलीट्स को रनवे में अब दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।
नीरज चोपड़ा ने पांचवें प्रयास में फाऊल किया। 8 एथलीट्स में से नीरज चोपड़ा बाहर हो गए हैं। ये भारत के लिए बहुत बड़ा झटका जरूर है, लेकिन अब लोगों को सचिन यादव से मेडल की उम्मीदें हैं।
चौथे राउंड में त्रिनिदाद और टोबैगो कैरिबियन के केशोर्न वालकॉट ने 88.16 मीटर की दूरी पर थ्रो किया।
नीरज चोपड़ा ने 82.86 थ्रो किया और वह टॉप-8 में शामिल हैं और अगले राउंड में पहुंच गए हैं। भारत की तरफ से सचिन यादव नंबर-4 पर है।
नीरज चोपड़ा का चौथे राउंड में 82.86 मीटर थ्रो किया। इससे पहले उन्होंने 84.03 मीटर की दूरी से भाला फेंका था।
पाकिस्तान के अरशद नदीम ने अगले राउंड में 82.75 मीटर से थ्रो किया। अब उन्हें बाकी 9 एथलीट्स के प्रदर्शन का इंतजार करना होगा कि वह अगले राउंड में पहुंचे है या नहीं।
जैकब वाडलेज्च और कैमरन मैकएंटायर मेंस जेवलिन थ्रो से बाहर हो गए हैं। भारत की तरफ से सचिन यादव और नीरज चोपड़ा टॉप-10 एथलीट्स में शामिल हैं।
त्रिनिदाद के केशोन वालकॉट तीन राउंड के बाद अभी सबसे आगे 87.83 मीटर की दूरी से भाला फेंककर पहले पायदान पर है। जर्मनी के एंडरसन पीटर्स दूसरे स्थान पर है। तीसरे स्थान पर कर्टिस थॉम्पसन है। भारत के सचिन यादव चौथे नंबर पर है। जर्मनी के जूलियन बेवर पांचवें नंबर पर, छठे नंबर पर केनिया के जूलियस येगो है। नंबर 7 पर रुमेश थलंगा है, आठवें पर नीरज चोपड़ा है। डेविड वेगनर 9वें और अरशद नदीम 10वें स्थान पर है।
राउंड 2 में शीर्ष पर पहुंचने के लिए एंडरसन पीटर्स ने 87.38 मीटर फेंका। जूलियन वेबर ने 86.11 मीटर फेंका। इस बीच, दूसरे राउंड में अरशद नदीम का कोई प्रदर्शन नहीं रहा। नीरज चोपड़ा ने दूसरे प्रयास में 84.03 मीटर की दूसरी पर थ्रो किया।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल में भारत के सचिन यादव ने अपने पहले प्रयास में नीरज को पीछे छोड़ दिया। सचिन यादव ने 86.27 मीटर दूर भाला फेंका। इस तरह सचिन अपने पहले प्रयास में ही नीरज चोपड़ा को पीछे छोड़ा।
पहले प्रयास में जर्मनी के एंडरसन पीटर्स 87.38 मीटर थ्रो के साथ टॉप पर रहे। यूएसए के कर्टिस थॉप्मसन 86.67 मीटर के साथ दूसरे नंबर पर रहे। भारत के सचिन यादव 86.27 मीटर की दूरी के साथ तीसरे नंबर पर रहे। जर्मनी के जूलियन बेवर 86.11 मीटर की दूरी के साथ चौथे स्थान पर रहे। श्रीलंका के रुमेश थरंगा ने पहले प्रयास में 84.38 मीटर की दूरी पर थ्रो किया।
वह पांचवें नंबर पर रहे। भारत के नीरज चोपड़ा का पहले प्रयास में थ्रो 83.65 मीटर का रहा। पाकिस्तान के अरशद उनसे पीछे रहे। वह 7वें नंबर पर 82.73 मीटर की थ्रो पर रहे। केशोर्न वालकॉट ने 81.22 मीटर की दूरी पर थ्रो किया।
जेवलिन थ्रो का फाइनल इवेंट शुरू हो गया है। सबसे पहले जर्मनी के जूलियन वेबर भाला फेंकने आए हैं। पहले प्रयास में कर्टिस थॉम्पसन ने 86.67 मीटर की दूसरी पर भाला फेंका। भारत की तरफ से सचिन यादव ने 86.27 मीटर की दूरी से थ्रो फेंका। जर्मनी के एंडरसन पीटर्स ने 84.59 मीटर की दूरी से भाला फेंका। नीरज चोपड़ा ने 83.65 मीटर की दूरी पर भाला फेंका।
अगर बात करें मेंस जेवलिन थ्रो फाइनल के नियम की बात करें तो पहले 3 थ्रो सबको मिलेंगे, उसके बाद राउंड-4 टॉप-10, राउंड 5 में टॉप-8 और राउंड-6 में टॉप-6 खिलाड़ी। नियम इसमें थोड़े बदल गए है पहले 12 एथलीट्स को 3 थ्रो करने का मौका मिलेगा, जिसके बाद अगले राउंड से दो-दो खिलाड़ी कम होते चले जाएंगे।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में मेंस जेवलिन थ्रो का फाइनल दोपहर 3:57 से शुरू होगा। हर किसी की नजरें भारत के नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम पर हैं।
भाला फेंक इतिहास में सबसे बड़े थ्रो का रिकॉर्ड नीरज चोपड़ा के कोच जान जेलेजनी के नाम है। वह 98.48 मीटर थ्रो मई 1996 में वापस आया। क्या आज कोई उससे आगे निकल सकता है?
जूलियन वेबर ने इस साल अभी तक का सबसे हाईएस्ट थ्रो किया। जर्मनी के इस एथलीट ने 91.51 मीटर की दूरी से अगस्त के महीने में भाला फेंका। नीरज चोपड़ा ने इस साल 90 मीटर की दूरी पर थ्रो कर अपने करियर में बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने पहली बार करियर में 90.23 मीटर की दूरी पर दोहा डायमंड लीग में थ्रो किया।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में आज महिला 5000 मीटर हीट्स (3:35 pm), महिला लॉन्ग जंप कॉम्पिटेशन (दोपहर 3:45 बजे), पुरुष भाला फेंक (दोपहर 3:53 बजे), महिलाओं की 800 मीटर हीट (शाम 4:28 बजे), महिला ट्रिपल जंप फाइनल (शाम 5:25 बजे), पुरुषों की 200 मीटर सेमीफाइनल (शाम 5:32 बजे), महिलाओं की 200 मीटर सेमीफाइनल (शाम 5:54 बजे), पुरुषों की 800 मीटर सेमीफाइनल (शाम 6:15 बजे), पुरुषों की 400 मीटर फाइनल (शाम 6:40), महिलाओं की 400 मीटर फाइनल (शाम 6:54 बजे)
नीरज चोपड़ा को पाकिस्तान के अरशद नदीम ही नहीं, बल्कि एंडरसन पीटर्स, जूलियन वेबर से भी कड़ी टक्कर मिलेगी।
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक्स 2024 के बाद एक-दूसरे का सामना नहीं किया। वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वालीफिकेशन चरण में दोनों अलग-अगल ग्रुप में थे। अरशद के ओलंपिक गोल्ड जीतने के बाद पहली बार दोनों आमने-सामने होंगे।
नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम पहले भी वर्ल्ड चैंपियनशिप्स में भिड़ चुके हैं। दो साल पहले बुडापेस्ट में दोनों के बीच टक्कर हुई थी। तब नीरज चोपड़ा ने 88.17 मीटर की दूरी पर भाला फेंककर इतिहास रचा था। वो एथलेटिक्स में भारत के पहले वर्ल्ड चैंपियन बने थे। अरशद नदीम ने 87.82 मीटर की दूरी पर भाला फेंका और वो दूसरे स्थान पर रहे थे।
नीरज चोपड़ा ने अपनी जिंदगी का बेस्ट थ्रो इस साल दोहा डायमंड लीग में किया था। तब नीरज ने 90.23 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था। वहीं, अरशद नदीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ थ्रो पेरिस ओलंपिक्स 2025 में फेंका था। तब उन्होंले ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ा था। नदीम ने 92.27 मीटर की दूरी पर भाला फेंका था।
अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक्स के बाद केवल एक बार प्रतिस्पर्धा की और उसमें खिताब जीता। उन्होंने गुमी में एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप्स में हिस्सा लेकर खिताब अपने नाम किया था।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जेवलिन थ्रो का फाइनल मैच आज होना है। इस इवेंट को फैंस टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स चैनल और मोबाइल पर जियो हॉटस्टार ऐप पर देख सकते हैं।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 में जेवलिन थ्रो के फाइनल में भारत की ओर से नीरज चोपड़ा के अलावा सचिन यादव पर भी सभी की नजरें होगी। सचिन यादव ग्रुप-ए में छठे पायदान पर है। उन्होंने 83.67 मीटर थ्रो किया, लेकिन रैंकिंग के हिसाब से उन्हें फाइनल में एंट्री मिली।
पेरिस ओलंपिक 2024 के बाद ये पहली बार होगा जब नीरज और अरशद एक ही मंच पर उतरेंगे। पेरिस में अरशद ने 92.97 मीटर थ्रो कर गोल्ड जीता था, जबकि नीरज का सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 का रहा और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 के मेंस जेवलिन थ्रो के क्वालिफिकेशन राउंड में जूलियन वेबर पहले प्रयास में 84.50 का मार्क नहीं हासिल कर पाए, लेकिन दूसरे प्रयास में उन्होंने 87.21 मीटर की दूरी से भाला फेंका और फाइनल में प्रवेश किया। वह क्वालिफिकेश राउंड में टॉप रैंक पर रहे।
नीरज चोपड़ा ने 84.85 मीटर की दूरी का भाला फेंककर वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो कैटेगरी के फाइनल में जगह बनाई। बता दें कि 84.50 मीटर क्वालिफिकेशन मार्क था, जिससे ज्यादा नीरज चोपड़ा ने अपना भाला फेंका। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने आखिरी प्रयास में 85.28 मीटर की दूरी से भाला फेंककर फाइनल में प्रवेश किया।
दिलचस्प बात ये रही कि नीरज के अलावा किसी ने भी पहले राउंड में ही क्वालिफिकेशन हासिल नहीं किया।
गत चैंपियन नीरज चोपड़ा ने 17 सितंबर को पहले ही थ्रो में डायरेक्ट क्वालीफिकेशन का 84.50 मीटर का आंकड़ा पार करके विश्व चैंपियनशिप पुरुष भालाफेंक स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, पाकिस्तान के अरशद नदीम ने भी फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। पेरिस ओलंपिक के बाद पहली बार दोनों खिलाड़ी आज आमने-सामने होंगे।
नीरज चोपड़ा ने ग्रुप-ए से क्वालिफिकेशन राउंड में 84.85 की दूरी पर भाला फेंककर जेवलिन थ्रो के फाइनल में जगह बनाई। उनके अलावा भारत की तरफ से सचिन यादव डायरेक्ट क्वालिफिकेशन से नहीं, बल्कि रैंकिंग्स के आधार पर फाइनल में पहुंचे। आज भारत को इन दोनों से उम्मीद है कि वह देश को गोल्ड दिलाए।
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2025 क्वालीफिकेशन राउंड के बाद मेंस जेवलिन थ्रो के फाइनल में कुल 12 एथलीट्स पहुंचे हैं। एथलीट्स के नामों की लिस्ट ये रही-
1.एंडरसन पीटर्स
2. जूलियन वेबर
3. जूलियस येगो
4. डेविड वेगनर
5. अरशद नदीम
6.नीरज चोपड़ा
7. कर्टिस थॉम्पसन
8. जैकब वाडलेज्च
9. केशोर्न वालकॉट
10. सचिन यादव
11. कैमरून मैकएंटायर
12. रुमेश थरंगा पथिरगे