Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Boxing: विश्व चैंपियन जैस्मीन-मीनाक्षी ने अपने अगले लक्ष्‍य का किया खुलासा, भारतीय फैंस को देना चाहती हैं खास तोहफा

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 09:43 PM (IST)

    विश्‍व मुक्‍केबाजी चैंपियनशिप में गोल्‍ड मेडल जीतने वाली जैस्‍मीन लंबोरिया और मीनाक्षी हुड्डा ने अपने अगले लक्ष्‍य का खुलासा किया। जैस्‍मीन-मीनाक्षी ने कहा कि वो 2028 लास एंजिलिस ओलंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतना चाहती हैं। जैस्‍मीन ने कहा कि गोल्‍ड मेडल जीतने पर बहुत खुशी हुई। उन्‍होंने कहा कि मेरे कोचों ने मेरे खेल को बेहतर बनाने में काफी मदद की।

    Hero Image
    जैस्‍मीन लंबोरिया 2028 ओलंपिक्‍स में जीतना चाहती हैं गोल्‍ड मेडल

    प्रेट्र, नई दिल्ली। हाल ही में लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वालीं भारतीय मुक्केबाज जैस्मीन लंबोरिया और मीनाक्षी हुड्डा का अब अगला लक्ष्य 2028 के लास एंजिलिस ओलंपिक खेल हैं।

    खेलों के इस महाकंभ में तीन साल से भी कम समय बचा है, ऐसे में स्टार मुक्केबाज जैस्मीन ने कहा कि चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने के बाद वह अब ओलंपिक खेलों में अपनी ऊर्जा का उपयोग करेंगी।

    57 किग्रा वर्ग के फाइनल मुकाबले में पेरिस ओलंपिक की रजत पदक विजेता जूलिया सेरेमेटा को हराकर पदक के अपने लंबे इंतजार को खत्म करने वाली जैस्मीन टीम की साथी और स्वर्ण पदक विजेता मीनाक्षी हुड्डा, निकहत जरीन, नुपुर श्योराण सहित अन्य मुक्केबाजों के साथ कार्यक्रम में पहुंचीं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि यह अच्छा लग रहा है और स्वर्ण पदक जीतना अपने आप में बेहद खुशी की बात है। मेरे कोचों ने मेरे खेल को बेहतर बनाने में मेरी बहुत मदद की है। मैं बहुत अच्छा महसूस कर रही हूं। उनके कोच संदीप लंबोरिया ने भी जैस्मीन के ओलंपिक पदक जीतने पर भरोसा जताया।

    वहीं पेरिस ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता कजाकिस्तान की नाजिम काइजेबे को 48 किग्रा भार वर्ग के फाइनल में हराकर विश्व चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारत की नवोदित मुक्केबाज मीनाक्षी ने कहा कि उनकी नजरें नवंबर में भारत में होने वाले विश्व कप पर टिकी हैं।

    वहां स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि कोई भी खिलाड़ी पूर्णत: परिपूर्ण नहीं होता और मुझे अपने कौशल पर काम करना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी।

    यह भी पढ़ें- World Boxing Championship: होमगार्ड की बेटी ने लगाया गोल्डन पंच, रात दो बजे विदेशी धरती पर खाया देसी चूरमा

    यह भी पढ़ें- World Boxing Championship: जैस्मीन और मीनाक्षी ओलंपिक मेडलिस्ट को हराकर बनीं वर्ल्ड चैंपियन, मैरी कॉम की लिस्ट में लिखवाया नाम