DMK संस्थापक अन्नादुरई के AI वीडियो पर बवाल, विजय की पार्टी पर उठने लगे सवाल
तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले अभिनेता विजय की पार्टी ने डीएमके के संस्थापक सीएन अन्नादुरई का एआई-जनरेटेड वीडियो जारी किया है। वीडियो में अन्नादुरई अपनी पार्टी की आलोचना करते हुए विजय का समर्थन कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले राज्य में राजनीति अपने चरम पर है। इसी क्रम में एक्टर और राजनेता विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कजगम ने डीएमके के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री सीएन अन्नादुरई का एक एआई-जनरेटेड वीडियो जारी किया है।
इस वीडियो में अन्नादुरई अपनी ही पार्टी की आलोचना कर रहे हैं और चुनाव के लिए विजय का समर्थन कर रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद ही राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। डीएमके ने इस वीडियो को राजनीतिक लाभ के लिए अपनाया जाने वाले घटिया हथकंडा बताया है।
एआई से बनाया गया वीडियो
एआई से बनाए गए वीडियो में अन्नादुरई कह रहे हैं कि तमिलनाडु के युवाओं ने 1967 के चुनाव में उन्हें जीत दिलाई थी, ऐसे में युवा 2026 में विजय की जीत भी सुनिश्चित करेंगे। वीडियो में अन्नादुरई कह रहे हैं, 'मैं साधारण व्यक्ति से मुख्यमंत्री बना, विजय भी कड़ी मेहनत से आगे बढ़ रहे हैं। आप मजदूर वर्ग की भूख और जरूरत समझते हैं, इसलिए मैं आपसे नेतृत्व करने का आह्वान करता हूं।'
अन्नादुरई वीडियो में विजय को सामाजिक कार्यकर्ता ईवी रामासामी उर्फ पेरियार को नीति निर्माता के रूप में मान्यता देना और उनके जीवन से प्रेरणा लेने के लिए प्रशंसा कर रहे हैं। वीडियो में अन्नादुरई कह रहे हैं, 'जिन लोगों ने मेरे नाम और तस्वीर के साथ शासन जारी रखा, उन्होंने अपने बेटों के उत्थान के लिए काम किया, न कि जनता के विकास के लिए।'
2 मिनट 32 सेकेंड के इस वीडियो में हिंदी थोपने के विवाद पर टिप्पणी की गई है। इसके अलावा शराबबंदी का मुद्दा भी उठाया गया है। इस पर पलटवार करते हुए डीएमके के प्रवक्ता ए सरवनन ने कहा कि यह एक डीपफेक वीडियो है और राजनीतिक लाभ के लिए एक घटिया हथकंडा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।