Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '20 साल अभी और सत्ता में रहेगी भाजपा', अमित शाह बोले- हमने जनता का भरोसा जीता

    By Agency Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 30 Mar 2025 02:00 AM (IST)

    गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया है कि अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण भाजपा कम-से-कम 20 साल और केंद्र की सत्ता में बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था तो मैंने कहा था कि भाजपा अगले 30 साल तक सत्ता में रहेगी। अभी तो केवल 10 साल ही बीते हैं। पार्टी की जीत उसकी कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है।

    Hero Image
    गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया है कि भाजपा कम-से-कम 20 साल और केंद्र की सत्ता में बनी रहेगी

     पीटीआई, नई दिल्ली। गृह मंत्री अमित शाह ने विश्वास जताया है कि अपने लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण भाजपा कम-से-कम 20 साल और केंद्र की सत्ता में बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि जब मैं भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष था, तो मैंने कहा था कि भाजपा अगले 30 साल तक सत्ता में रहेगी। अभी तो केवल 10 साल ही बीते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पार्टी की जीत उसकी कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है

    एक निजी चैनल के कार्यक्रम में गृह मंत्री ने कहा कि लोकतंत्र में किसी भी पार्टी की जीत उसकी कड़ी मेहनत पर निर्भर करती है। यदि वह दिन-रात मेहनत करती है और यदि आप अपने लिए नहीं बल्कि देश के लिए जीते हैं, तो जीत आपकी होगी। जब कोई पार्टी अच्छा प्रदर्शन करती है, तो उसे जनता का भरोसा और जीतने का विश्वास मिलता है। लेकिन जो अच्छा प्रदर्शन नहीं करते, उनमें यह भरोसा नहीं होता।

    राज्यों में यूसीसी को एक-एक करके लागू किया जाएगा

    समान नागरिक संहिता के बारे में पूछे जाने पर गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा शासित सभी राज्यों में यूसीसी को एक-एक करके लागू किया जाएगा, क्योंकि पार्टी के गठन के बाद से ही यह उसके प्रमुख एजेंडे में से एक रहा है।

    उन्होंने कहा, यह होगा। यह (समान नागरिक संहिता लागू करना) संविधान सभा का निर्णय था। कांग्रेस शायद इसे भूल गई हो, लेकिन हम नहीं भूले। जस्टिस यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आवास से कथित तौर पर भारी मात्रा में नकदी मिलने के बारे में पूछे जाने पर शाह ने कहा कि सीजेआइ ने इस मामले का संज्ञान लिया है और जांच का आदेश दिया है। हम इसमें सहयोग कर रहे हैं। हमें प्रधान न्यायाधीश द्वारा गठित समिति के नतीजों का इंतजार करना चाहिए।

    मणिपुर में स्थिति अब अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण- शाह

    मणिपुर के मुद्दे पर शाह ने कहा कि राज्य में स्थिति अब अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण है। सरकार स्थायी शांति स्थापित करने के लिए मैतेयी और कुकी समुदायों के साथ चर्चा कर रही है। दोनों समुदाय आपस में भी बातचीत कर रहे हैं।

    गृह मंत्री ने यह भी कहा कि मणिपुर में सामान्य स्थिति बहाल करने के लिए उचित समय पर राष्ट्रपति शासन लगाया गया। धीरे-धीरे चीजें सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही हैं। अब चिंता की कोई बात नहीं है।

    जम्मू-कश्मीर के बारे में कही ये बात

    शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा पूर्व में किए गए वादे के अनुसार बहाल किया जाएगा। हालांकि, उन्होंने इसकी कोई समयसीमा नहीं बताई। कहा कि पिछले साल जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हुए थे। हमने आश्वासन दिया है कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाएगा। लेकिन, सार्वजनिक मंच पर यह नहीं बताया जा सकता कि यह कब किया जाएगा।

    ममता सरकार पर भी बोला हमला

    अमित शाह ने बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर अवैध घुसपैठियों को पार्टी के वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। कहा कि वह अवैध घुसपैठियों को अपना मतदाता बनाना चाहती है। लेकिन, केंद्र सरकार इस तरह के कदम को सफल नहीं होने दे सकती।

    यह भी पढ़ें- जवाबी टैरिफ पर यूटर्न लेंगे ट्रंप? भारत-अमेरिका की बैठक में बनी बात, 2 अप्रैल से पहले मिली खुशखबरी