'दिमाग की जांच कराएं राहुल गांधी', वोट चोरी के आरोपों पर भड़की भाजपा; कहा- बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाने के बाद भाजपा ने पलटवार किया है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के बयानों को गैर-जिम्मेदाराना और शर्मनाक बताया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी उन मतदाताओं का अपमान कर रहे हैं जिन्होंने नरेंद्र मोदी को वोट दिया।

पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भाजपा पर वोट चोरी का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग पर निशाना साधा था। इस पर भाजपा भड़क गई है। पार्टी ने राहुल पर देश की जनता का अपमान करने का आरोप लगाया और कहा कि मतदाता कांग्रेस के इस गैर जिम्मेदार और बेशर्म चरित्र को हमेशा नकारते रहेंगे।
भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने गैर-जिम्मेदाराना और बेशर्मी भरी टिप्पणी की है। रविशंकर प्रसाद ने हाँ, 'नरेंद्र मोदी 2015 से चुनाव जीत रहे हैं और राहुल गांधी उसे धोखाधड़ी कह रहे हैं। आप उन देशवासियों का अपमान कर रहे हैं, जिन्होंने नरेंद्र मोदी को उनके काम और ईमानदारी के लिए वोट दिया था।'
राहुल गांधी पर बोला हमला
रविशंकर प्रसाद ने आगे कहा, 'आप मानहानि के मामलों में जमानत पाने के लिए फिरते रहते हैं और दूसरे को धोखेबाज कहते हैं। मैं राहुल गांधी के बयान की कड़ी निंदा करता हूं। उन्हें यह नहीं पता है कि संवैधानिक संस्था के बारे में क्या बोलना है।' प्रसाद ने कहा कि लोग कांग्रेस को अपना जनादेश नहीं दे रहे हैं, इसलिए हताशा में चुनाव आयोग पर आरोप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आपके इसी चरित्र के कारण लोग आपको वोट नहीं देंगे।
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राहुल गांधी के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। फडणवीस ने कहा कि राहुल गांधी को अपने दिमाग की जांच करानी चाहिए। या तो उनका दिमाग चोरी हो गया है या उनके दिमाग की चिप गायब है। इसलिए वह अक्सर ऐसे बयान देते हैं।
बता दें कि राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि भाजपा के इशारे पर चुनाव आयोग ने वोट चुराने और 2024 के लोकसभा चुनाव को जीतने में मदद की है। राहुल ने कर्नाटक के एक लोकसभा क्षेत्र से संबंधित मतदाता आंकड़ों के विश्लेषण का दावा किया। राहुल ने कहा कि मशीन से पढ़ी जा सकने वाली मतदाता सूची न देने से हमें यकीन हो गया कि चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में चुनाव 'चुराने' के लिए भाजपा के साथ मिलीभगत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।