Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका में होगी जॉर्ज सोरोस के खिलाफ जांच, भाजपा ने भारतीय विपक्ष पर साधा निशाना; कहा- लोग होंगे बेनकाब

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 10:00 PM (IST)

    भाजपा का आरोप है कि अमेरिकी सरकार द्वारा जार्ज सोरोस के विरुद्ध विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा देने के आरोपों की जांच से भारतीय विपक्ष भी बेनकाब हो सकता है। अमित मालवीय ने विपक्षी नेताओं पर सोरोस की रणनीति की नकल करने और उनके फंडिंग नेटवर्क से लाभ उठाने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    अमेरिका में होगी जॉर्ज सोरोस के खिलाफ जांच (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भाजपा ने रविवार को कहा कि अरबपति कारोबारी जार्ज सोरोस के विरुद्ध विरोध प्रदर्शनों को बढ़ावा देने के आरोपों की अमेरिकी सरकार की जांच से भारतीय विपक्ष भी बेनकाब हो सकता है। साथ ही विपक्ष का व्यापक तंत्र भी इस जांच के दायरे में आ सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के राष्ट्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने विपक्षी नेताओं पर सोरोस की रणनीति की नकल करने और उनके फंडिंग नेटवर्क से लाभ उठाने का आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट में कहा, "शुरुआती संकेत बताते हैं कि जांच विदेशी फंडिंग से जुड़े नेटवर्क तक बढ़ सकती है, जिसमें भारत में सोरोस से जुड़े लोग भी शामिल हैं।"

    उन्होंने कहा, "अगर यह सच है, तो इसका मतलब है कि विपक्ष के प्रमुख नेता और उनका व्यापक तंत्र जांच के दायरे में आ सकता है। वे पिछले 11 वर्षों से भारत में अशांति फैला रहे हैं, कलह कर रहे हैं और स्थिरता को कमजोर कर रहे हैं। अगर यह जांच तथ्यों के आधार पर होती है, तो उनका विघटनकारी अभियान विफल हो जाएगा। सच सामने आने दीजिए।"

    ट्रंप ने क्या कहा था

    अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा था कि उनका प्रशासन अरबपति जार्ज सोरोस और उनके परिवार के सदस्यों पर देशभर में अशांति से जुड़े विरोध प्रदर्शनों से संबंधित संभावित धोखाधड़ी के आरोपों की जांच करेगा। अमित मालवीय ने इस इंटरनेट मीडिया पोस्ट को भी टैग किया। नेपाल में हाल में हुए जेन-जी आंदोलन के मद्देनजर इस अमेरिकी जांच को महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

    राहुल और सोरोस के जुड़ाव का पहले भी लगा चुके हैं आरोप

    ऐसा पहली बार नहीं है जब मालवीय ने विपक्षी नेताओं को सोरोस से जोड़ने की कोशिश की है। जून में उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भारत में चुनावी अराजकता फैलाने के लिए जार्ज सोरोस की रणनीति अपनाने का आरोप लगाया था।

    मालवीय ने देश की चुनावी प्रक्रिया पर संदेह जताने के लिए राहुल गांधी की आलोचना करते हुए कहा था, ''ऐसा नहीं है कि वह चुनाव प्रक्रिया को नहीं समझते। वह बहुत अच्छी तरह समझते हैं। लेकिन उनका लक्ष्य स्पष्टता नहीं, बल्कि अराजकता है।'' भाजपा नेता ने एक्स पर पोस्ट में राहुल गांधी और जार्ज सोरोस के बीच संबंध का अपना आरोप दोहराया था और कहा था कि कांग्रेस नेता अपनी पार्टी के चुनाव हारने पर षड्यंत्र का सिद्धांत गढ़ते हैं।

    अपनी संस्थाओं में लोगों का विश्वास तोड़ते हैं सोरोस

    मालवीय ने कहा, ''यह जार्ज सोरोस की रणनीति है- लोगों का अपनी संस्थाओं में विश्वास व्यवस्थित रूप से कम करो, ताकि राजनीतिक लाभ के लिए उन्हें अंदर से तोड़ा जा सके।'' राहुल गांधी के आरोपों पर चुनाव आयोग के खंडन को टैग करते हुए भाजपा नेता ने कहा था, ''भारत का लोकतंत्र मजबूत है। इसकी संस्थाएं लचीली हैं। भारतीय मतदाता समझदार है। किसी भी तरह की हेराफेरी से इसमें कोई बदलाव नहीं आएगा।''

    हिंदी दिवस पर PM मोदी ने भारतीय भाषाओं को समृद्ध बनाने का किया आह्वान, लोगों से की ये अपील