Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'राहुल गांधी के सवालों के नहीं मिले जवाब', CEC ज्ञानेश कुमार की पीसी पर बोली कांग्रेस

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 05:57 PM (IST)

    लोकसभा में राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोप पर चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विपक्ष के आरोपों को खारिज किया। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया और कहा कि आयोग राहुल गांधी के सवालों का जवाब नहीं दे रहा है।

    Hero Image
    कांग्रेस नेता जयराम रमेश का CEC को जवाब। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले आरोप पर मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने रविवार (17 अगस्त, 2025) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की और विपक्षी दलों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी के उठाए गए किसी भी सवाल का सार्थक उत्तर नहीं दिया।

    चुनाव आयोग की पीसी पर क्या बोले जयराम रमेश?

    उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग का यह दावा कि वह सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कोई भेद नहीं करता, हास्यास्पद है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी की ओर से उठाए गए किसी भी प्रश्न का सार्थक उत्तर नहीं दिया है। क्या चुनाव आयोग बिहार एसआईआर प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट के 14 अगस्त के आदेशों को अक्षरशः लागू करेगा?"

    'बेनकाब हुआ चुनाव आयोग'

    राहुल गांधी का बचाव करते हुए जयराम रमेश ने कहा, "राहुल गांधी ने केवल चुनाव आयोग के अपने आंकड़ों से उजागर तथ्यों का ही हवाला दिया। चुनाव आयोग न केवल अपनी अक्षमता, बल्कि पक्षपात के लिए भी पूरी तरह से बेनकाब हो गया है।"

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: 7 दिन में माफी, गलत सूचना और कंधे पर बंदूक... राहुल गांधी के 'वोट चोरी' वाले आरोप पर चुनाव आयोग के 5 फैक्टर

    comedy show banner