Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Monsoon Session: कांग्रेस ने तीन दिनों के लिए जारी किया व्हिप, क्या है विपक्ष का प्लान?

    By Agency Edited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 28 Jul 2025 06:44 AM (IST)

    कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है जिसमें उन्हें तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है। सदन में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी जिसमें सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मुद्दों पर बहस करेंगे।

    Hero Image
    सदन में सोमवार को पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी।(फोटो सोर्स: संसद टीवी)

    पीटीआई, नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपने लोकसभा सांसदों के लिए एक व्हिप जारी किया है, जिसमें उन्हें सोमवार से तीन दिनों तक सदन में उपस्थित रहने को कहा गया है।

    इस दौरान सदन में पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की जाएगी। सत्तारूढ़ गठबंधन और विपक्ष राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश नीति के मुद्दों पर आमने-सामने होंगे।

    हंगामे में गुजरा संसद का पहला हफ्ता

    कांग्रेस द्वारा जारी व्हिप के अनुसार, सांसदों को अनिवार्य रूप से सदन में उपस्थित रहना होगा। संसद के मानसून सत्र के पहले सप्ताह का अधिकांश समय विपक्ष के बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण(एसआइआर) और अन्य मुद्दों पर विरोध के कारण व्यर्थ चला गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि सोमवार को लोकसभा में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा शुरू करने पर पक्ष-विपक्ष ने सहमति व्यक्त की है। राज्यसभा में मंगलवार को इन पर चर्चा होगी।

    यह भी पढ़ें- शोर-शराबे में धुल गया मानसून सत्र का पहला हफ्ता, सोमवार से गतिरोध कम होने की उम्मीद; तैयारी में जुटे दल