Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनातन और 'भगवा आतंकवाद' पर एक बार फिर छिड़ा सियासी संग्राम, संबित पात्रा ने उठाए सवाल; कहा- हम सहिष्णु हैं इसलिए...

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    मालेगांव विस्फोट मामले में आरोपियों के बरी होने के बाद सनातन और भगवा आतंकवाद पर बहस छिड़ गई है। एनसीपी-एससीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने सनातन धर्म को भारत को बर्बाद करने वाला बताया है। भाजपा के संबित पात्रा ने इस टिप्पणी की आलोचना करते हुए कांग्रेस पर सनातन धर्म को बदनाम करने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    सनातन धर्म पर जितेंद्र आव्हाड के बयान से मचा बवाल (फाइल फोटो)

    एएनआई, ठाणे। मालेगांव विस्फोटों के सभी सात आरोपितों को एनआइए की एक विशेष अदालत द्वारा बरी किए जाने के बाद सनातन और 'भगवा आतंकवाद' शब्द पर एक बार फिर राजनीतिक बहस शुरू हो गई है।

    एनसीपी-एससीपी विधायक जितेंद्र आव्हाड ने यह कहकर एक नया विवाद खड़ा कर दिया है कि सनातन धर्म ने 'भारत को बर्बाद कर दिया है'। उन्होंने इसकी विचारधारा को 'विकृत' बताया है।

    संबित पात्रा ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

    उनकी इस 'आपत्तिजनक टिप्पणी' पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद संबित पात्रा ने कहा कि "हम सहिष्णु हैं, इसलिए प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। अगर यह बयान इस्लाम और मुसलमानों के बारे में दिया गया होता तो आपको प्रेस कान्फ्रेंस में जवाब नहीं मिलता।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ठाणे में पत्रकारों से बातचीत में आव्हाड ने कहा, "सनातन धर्म ने भारत को बर्बाद कर दिया है। सनातन धर्म नाम का कोई धर्म कभी था ही नहीं। हम हिंदू धर्म के अनुयायी हैं। इसी तथाकथित सनातन धर्म ने हमारे छत्रपति शिवाजी महाराज को राज्याभिषेक से वंचित रखा। इसी सनातन धर्म ने हमारे छत्रपति संभाजी महाराज को बदनाम किया। इसी सनातन धर्म के अनुयायियों ने ज्योतिराव फुले की हत्या का प्रयास किया।"

    संबित पात्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

    उन्होंने आगे कहा, "इसी सनातन धर्म के अनुयायियों ने सावित्रीबाई फुले पर गोबर और गंदगी फेंकी। इसी सनातन धर्म ने शाहू महाराज की हत्या की साजिश रची। इसने डॉ. बीआर आंबेडकर को पानी पीने या स्कूल जाने तक नहीं दिया। यह बाबासाहेब आंबेडकर ही थे जिन्होंने अंतत: सनातन धर्म के खिलाफ आवाज उठाई, मनुस्मृति को जलाया और इसकी दमनकारी परंपराओं को खारिज किया। मनुस्मृति के रचयिता स्वयं इसी सनातनी परंपरा से निकले थे। किसी को भी खुले तौर पर यह कहने में संकोच नहीं करना चाहिए कि सनातन धर्म और उसकी सनातनी विचारधारा विकृत है।"

    उधर, दिल्ली में संबित पात्रा ने 'भगवा आतंकवाद' और 'सनातन आतंकवादी' जैसे शब्दों के इस्तेमाल को लेकर कांग्रेस के 'पारिस्थितिकी तंत्र' पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस सनातन धर्म को बदनाम करने पर तुली हुई है।

    संबित पात्रा का शरद पवार से सवाल

    उन्होंने कहा, "आव्हाड महाराष्ट्र के नेता हैं और शरद पवार की पार्टी से हैं। एक बार फिर उन्होंने सनातन धर्म के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है। आपने सत्य का अपमान किया है, शिव के विरुद्ध बोला है और भारत की सुंदरता का विरोध किया है- एक ऐसे भारत का जिसकी सुंदरता सभी के प्रति सम्मान में निहित है। आज मैं आदरणीय शरद पवार जी और उनकी बेटी सुप्रिया सुले से पूछना चाहता हूं कि क्या यह आपकी पार्टी की आधिकारिक लाइन है, या यह सिर्फ जितेंद्र आव्हाड की निजी राय है।"

    'बूथ लूटने वालों ने बनवाए दो-दो वोटर आईडी?' भाजपा का तेजस्वी यादव पर आरोप; EC ने भेजा नोटिस