'ऐसा बार-बार करना सुरक्षा के लिए खतरा', राहुल गांधी की इस आदत से परेशान होकर CRPF ने लिखी खरगे को चिट्ठी
राहुल गांधी की विदेश यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन को लेकर सीआरपीएफ ने मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है। पत्र में राहुल गांधी की इटली वियतनाम दुबई कतर लंदन और मलेशिया यात्राओं का उल्लेख है जहां सुरक्षा नियमों का पालन नहीं किया गया। सीआरपीएफ ने कहा कि नियमों का उल्लंघन सुरक्षा व्यवस्था को कमजोर करता है और संभावित खतरों को बढ़ाता है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। हाल के दिनों में राहुल गांधी ने कई विदेश यात्राएं अचानक और बिना किसी तय शेड्यूल के की। इससे उनकी सुरक्षा में तैनात सीआरपीएफ को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
इन सब के बीच केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पत्र लिखा है और पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा अपनी विभिन्न विदेश यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल के उल्लंघन का उल्लेख किया है।
CAPF ने राहुल गांधी को लिखा पत्र
इतना ही केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) ने भी राहुल गांधी को पत्र लिखा है। इस पत्र में सीएपीएफ ने इस मामले से अवगत कराया है। कहा गया है कि उनकी सुरक्षा को देखते हुए गंभीर चिंता का विषय है।
अधिकारियों की माने तो, इस पत्र में कहा गया है कि राहुल गांधी को एडवांस सिक्योरिटी लाइजन (एएसएल) कवर के साथ जेड प्लस सुरक्षा प्राप्त है। हालांकि, पिछले कुछ समय में वह कई बार सुरक्षा नियमों को तोड़ते नजर आए हैं।
बढ़ सकता है सुरक्षा का खतरा
सीआरपीएफ ने हाल में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को लिखे अपने पत्र में कहा कि इस तरह की चूक वीवीआईपी सुरक्षा व्यवस्था की प्रभावशीलता को कमजोर करती है और उन्हें संभावित जोखिमों के संपर्क में ला सकती है।
समाचार एजेंसी एएनआई सूत्रों के हवाले से बताया कि सीआरपीएफ ने ये पत्र 10 सितंबर को दोनों नेताओं को लिखा। दोनों नेताओं को भेजे गए इस पत्र में सुरक्षा के मुद्दे को उठाया गया और भविष्य की यात्राओं के दौरान सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई।
राहुल गांधी की इन यात्राओं का किया गया जिक्र
उल्लेखनीय है कि दोनों नेताओं को सीआरपीएफ द्वारा लिखे गए पत्र में राहुल गांधी की इटली, वियतनाम, दुबई, कतर, लंदन और मलेशिया जैसे देशों की विदेश यात्राओं का जिक्र किया गया है। बता दें कि राहुल गांधी अक्सर निजी और राजनीतिक कार्यक्रमों के लिए विदेश की यात्रा करते हैं।
फॉलो करना होता है येलो बुक प्रोटोकॉल
गौरतलब है कि येलो बुक प्रोटोकॉल के अंतर्गत उच्च श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त व्यक्तियों को अपनी गतिविधियों के बारे में सुरक्षा विंग को पहले से जानकारी देनी होती है। इसमें विदेश यात्रा भी शामिल है। इसका मुख्य उद्देश्य होता है कि वीआईपी के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। पत्र में अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी ने इन प्रक्रियाओं का लगातार पालन नहीं किया है। (समाचार एजेंसी एएनआई के इनपुट साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।