Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Dimple Yadav को मिला BJP का सपोर्ट तो NDA नेताओं को दे दी ये नसीहत, मौलाना रशीदी की टिप्पणी पर छिड़ा विवाद

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 04:28 PM (IST)

    सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एनडीए सांसदों ने संसद भवन में प्रदर्शन किया। डिंपल यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी मणिपुर के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलती। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर भाजपा के विरोध को लेकर कहा कि बेहतर होता अगर वे मणिपुर की घटना पर विरोध करते और महिलाओं के साथ खड़े होते।

    Hero Image
    डिंपल यादव ने भाजपा के विरोध प्रदर्शन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है। मौलाना साजिद रशीदी की ओर से डिंपल यादव पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भाजपा उग्र हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कड़ी में सोमवार को एनडीए के सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। एक तरीके से एनडीए के सांसदों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साध रहे थे। अब इस पूरे मामले पर खुद सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।

    जानिए क्या बोलीं डिंपल यादव?

    एनडीए के सांसदों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर डिंपल यादव ने सधे अंदाज पर अपनी बात रखी। इसके साथ उन्होंने बीजेपी को नसीहत भी दे दी। डिंपल ने कहा कि बीजेपी के लोग मणिपुर का मसला क्यों नहीं उठाते हैं।

    बता दें कि एआईआईए अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा खुद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी और उस पर भाजपा के विरोध पर सपा की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बेहतर होता अगर वे मणिपुर की घटना पर विरोध करते, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बेहतर होता अगर वे मणिपुर की महिलाओं के साथ खड़े होते।

     डिंपल यादव पर की गई विवादित टिप्पणी

    गौरतलब है कि टीवी डिबेट के दौरान बोलते हुए मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव की मस्जिद में उपस्थिति पर सवाल खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने डिंपल यादव के पहनावे को लेकर एक विवादित बयान दे दिया। इस बयान को आधार बनाते हुए एनडीए के सांसदों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, मौलाना साजिद रशिदी अब भी अपने बयान पर कायम हैं। 

    यह भी पढ़ें: 'डिंपल यादव के सम्मान में...', BJP सांसदों का हल्ला बोल, इकरा हसन का भी आ गया रिएक्शन

    यह भी पढ़ें: 'Iqra Hasan से ही सीख ले लेतीं Dimple Yadav...', मौलाना साजिद रशीदी ने सपा सांसद से क्यों जताई नाराजगी?

    comedy show banner