Dimple Yadav को मिला BJP का सपोर्ट तो NDA नेताओं को दे दी ये नसीहत, मौलाना रशीदी की टिप्पणी पर छिड़ा विवाद
सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद एनडीए सांसदों ने संसद भवन में प्रदर्शन किया। डिंपल यादव ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बीजेपी मणिपुर के मुद्दे पर क्यों नहीं बोलती। उन्होंने मौलाना साजिद रशीदी के बयान पर भाजपा के विरोध को लेकर कहा कि बेहतर होता अगर वे मणिपुर की घटना पर विरोध करते और महिलाओं के साथ खड़े होते।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सपा सांसद डिंपल यादव पर मौलाना साजिद रशीदी की ओर से की गई आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला गरमाता जा रहा है। मौलाना साजिद रशीदी की ओर से डिंपल यादव पर दिए गए विवादित बयान को लेकर भाजपा उग्र हो गई है।
इस कड़ी में सोमवार को एनडीए के सांसदों ने संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया। एक तरीके से एनडीए के सांसदों ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साध रहे थे। अब इस पूरे मामले पर खुद सपा सांसद डिंपल यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है।
जानिए क्या बोलीं डिंपल यादव?
एनडीए के सांसदों द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर डिंपल यादव ने सधे अंदाज पर अपनी बात रखी। इसके साथ उन्होंने बीजेपी को नसीहत भी दे दी। डिंपल ने कहा कि बीजेपी के लोग मणिपुर का मसला क्यों नहीं उठाते हैं।
बता दें कि एआईआईए अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी द्वारा खुद पर की गई अपमानजनक टिप्पणी और उस पर भाजपा के विरोध पर सपा की सांसद डिंपल यादव ने कहा कि बेहतर होता अगर वे मणिपुर की घटना पर विरोध करते, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए। बेहतर होता अगर वे मणिपुर की महिलाओं के साथ खड़े होते।
डिंपल यादव पर की गई विवादित टिप्पणी
गौरतलब है कि टीवी डिबेट के दौरान बोलते हुए मौलाना साजिद रशीदी ने डिंपल यादव की मस्जिद में उपस्थिति पर सवाल खड़ा किया। इसके बाद उन्होंने डिंपल यादव के पहनावे को लेकर एक विवादित बयान दे दिया। इस बयान को आधार बनाते हुए एनडीए के सांसदों ने आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया। हालांकि, मौलाना साजिद रशिदी अब भी अपने बयान पर कायम हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।