Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    LIVE Goa Panchayat Election Result: वोटों की गिनती शुरू, 200 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला

    By Nitin AroraEdited By:
    Updated: Mon, 14 Dec 2020 12:59 PM (IST)

    राज्य ने COVID-19 सकारात्मक लोगों को पूर्ण पीपीई गियर पहनते हुए मतदान के अंतिम घंटे में मतदान करने की अनुमति दी थी। गोवा में कुल 50 जिला पंचायत सीटें हैं लेकिन 48 पर ही चुनाव हुआ। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 48 सीटों पर 43 उम्मीदवार उतारे थे।

    Hero Image
    Goa Zilla Panchayat election results today: वोटों की गिनती शुरू

    पणजी, एजेंसी। गोवा में जिला पंचायत चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। राज्य भर के 15 अधिसूचित केंद्रों पर मतगणना शुरू हो गई है। गोवा में शनिवार को 48 निर्वाचन क्षेत्रों में जिला पंचायत चुनाव हुए। राज्य में मतदान में 56.82 फीसद मतदान हुआ। गोवा राज्य निर्वाचन आयोग (SEC) के अनुसार, उत्तरी गोवा जिले में 58.43 फीसद और दक्षिण गोवा जिले में 55 फीसद मतदान हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार लाख से अधिक मतदाताओं, जिनमें 2,27,916 पुरुष और 2,21,972 महिलाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। लगभग 8 लाख लोग - 85,222 पुरुष और 4,06,592 महिलाएं - वोट देने के योग्य थे। इन चुनावों में 200 उम्मीदवारों का फैसला होना है। इस वर्ष मार्च में COVID-19 महामारी शुरू होने के बाद से तटीय राज्य में जिला पंचायत चुनाव पहले बड़े चुनाव थे।

    राज्य ने COVID-19 सकारात्मक लोगों को पूर्ण पीपीई गियर पहनते हुए मतदान के अंतिम घंटे में मतदान करने की अनुमति दी थी। गोवा में कुल 50 जिला पंचायत सीटें हैं लेकिन 48 पर ही चुनाव हुआ। दक्षिण गोवा में नावेलिम सीट पर मतदान एक उम्मीदवार की मृत्यु के कारण रद्द कर दिया गया, जबकि सांचोले में, भाजपा उम्मीदवार निर्विरोध जीत गया।

    सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने 48 सीटों पर 43 उम्मीदवार उतारे थे, जबकि उसके मुख्य प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस ने 38 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे। आम आदमी पार्टी (AAP) और महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (MGP) ने 17 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे। साथ ही 79 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे।