Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के कुछ राजनीतिक दलों को सत्ताधारी दलों से अधिक चंदा मिला, ADR की रिपोर्ट में हुआ खुलासा

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 02:00 AM (IST)

    एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के कुछ राजनीतिक दलों को सत्ताधारी दलों से अधिक चंदा मिला है। इन दलों ने तीन चुनाव लड़े और केवल 22 हजार मत प्राप्त किए फिर भी इन्हें 2300 करोड़ रुपये का चंदा मिला। चुनाव आयोग में पंजीकृत पांच दलों में भारतीय नेशनल जनता दल आदि शामिल हैं।

    Hero Image
    गुजरात कम वोट पाने वाले राजनीतिक दलों को मिला करोड़ों का चंदा। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। चुनावों में पारदर्शिता के लिए चुनाव आयोग ने बॉन्ड समेत कई तरह की व्यवस्था की, लेकिन एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफा‌र्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में सामने आया है कि गुजरात के कुछ राजनीतिक दलों को सत्ताधारी दलों से अधिक चंदा मिला।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पांच वर्ष में तीन चुनाव लड़कर ये दल 22 हजार मत भी नहीं जुटा पाए, लेकिन इन्हें रिकॉर्ड 2300 करोड़ रुपये का चंदा मिला। चुनाव आयोग में पंजीकृत गुजरात के पांच राजनीतिक दलों ने दो लोकसभा और एक विधानसभा चुनाव लड़कर कुल 22 हजार मत हासिल किए।

    सबसे ज्यादा चंदा पाने वालों में ये राजनीतिक दल शामिल

    इन दलों में भारतीय नेशनल जनता दल, न्यू इंडिया यूनाईटेड पार्टी, सत्यवादी रक्षक पार्टी, सौराष्ट्र जनता पक्ष तथा जन मन पार्टी शामिल है। इनको पांच साल में करीब 2300 करोड़ रुपये का चंदा मिला।

    जबकि देश के पांच शीर्ष राजनीतिक दलों को पांच वर्ष में मिले दान की रकम 3014 करोड़ रुपये है। स्थानीय राजनीतिक दलों ने आयोग को अपने चुनावी खर्च व आय की रिपोर्ट भी प्रस्तुत नहीं की है।

    यह भी पढ़ें: BRICS देशों की महिला उद्यमियों के बीच सहयोग बढ़ाने की तैयारी, भारत की अध्यक्षता में होगा ये काम