Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपक्षी दलों की बैठक मतदाता सूची पुनरीक्षण और चुनाव आयोग मार्च पर रणनीति!

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 11:59 PM (IST)

    विपक्षी गठबंधन आइएनडीआईए 7 अगस्त को राहुल गांधी के आवास पर डिनर बैठक करेगा जिसमें मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर रणनीति पर चर्चा होगी। विपक्षी दल एसआईआर के खिलाफ 8 अगस्त को चुनाव आयोग के कार्यालय तक मार्च निकालने की योजना बना रहे हैं। संसद में इस मुद्दे पर गतिरोध जारी है और विपक्ष चर्चा की मांग कर रहा है।

    Hero Image
    विपक्षी दलों की होने वाली है बैठक (फाइल फोटो)

    पीटीआई, नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआईए के नेताओं की सात अगस्त को नेता विपक्ष राहुल गांधी के आवास पर डिनर बैठक होने की संभावना है, जिसमें मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) मुद्दे पर रणनीतिक चर्चा की जाएगी।

    सूत्रों ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विपक्षी दल एसआइआर के खिलाफ आठ अगस्त को चुनाव आयोग के कार्यालय की ओर मार्च निकालने की योजना भी बना रहे हैं।

    SIR मुद्दे पर होगी बैठक

    यह बैठक संसद के मानसून सत्र के दौरान एसआईआर के मुद्दे पर चल रहे गतिरोध के बीच हो रही है, जिसमें विपक्ष की चर्चा की मांग का सत्ता पक्ष की ओर से सकारात्मक उत्तर नहीं मिला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन होगा उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार

    विपक्षी दलों ने इस बीच कहा है कि जब तक एसआईआर पर संसद में चर्चा नहीं हो जाती, वह अपना विरोध जारी रखेंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की घोषणा के मद्देनजर कई विपक्षी नेता संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने पर भी विचार कर सकते हैं।