Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिनर डिप्लोमेसी की तैयारी, राहुल गांधी के आवास पर 7 अगस्त को मिलेंगे इंडी गठबंधन के नेता; आखिर क्या है एजेंडा?

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 06:18 AM (IST)

    विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के नेता 7 अगस्त को राहुल गांधी के आवास पर मिलेंगे जहां मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) पर रणनीति बनेगी। विपक्षी दल एसआइआर के विरोध में 8 अगस्त को चुनाव आयोग की ओर मार्च करेंगे। संसद में एसआइआर पर चर्चा की मांग को लेकर गतिरोध जारी है। बैठक में उपराष्ट्रपति चुनाव पर संयुक्त उम्मीदवार पर भी विचार हो सकता है।

    Hero Image
    आइएनडीआइए के नेताओं की सात अगस्त को नेता विपक्ष राहुल गांधी के आवास पर डिनर बैठक होगी।(फोटो सोर्स: पीटीआई)

    पीटीआई, नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन आइएनडीआइए के नेताओं की सात अगस्त को नेता विपक्ष राहुल गांधी के आवास पर डिनर बैठक होगी। इसमें मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) मुद्दे पर रणनीतिक चर्चा की जाएगी।

    सूत्रों ने रविवार को बताया कि विपक्षी दल एसआइआर के खिलाफ आठ अगस्त को चुनाव आयोग के कार्यालय की ओर मार्च निकालने की योजना भी बना रहे हैं।

    SIR पर संसद में चर्चा करे सरकार: विपक्ष

    यह बैठक संसद के मानसून सत्र के दौरान एसआइआर के मुद्दे पर चल रहे गतिरोध के बीच हो रही है। विपक्षी दलों ने इस बीच कहा है कि जब तक एसआइआर पर संसद में चर्चा नहीं हो जाती, वह अपना विरोध जारी रखेंगे। सूत्रों के अनुसार, बैठक में उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की घोषणा के मद्देनजर कई विपक्षी नेता संयुक्त उम्मीदवार खड़ा करने पर भी विचार कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उधर, एएनआइ के अनुसार, आइएनडीआइए नेताओं की बैठक में एसआइआर के अलावा महाराष्ट्र में मतदाता सूची में गड़बड़ी, ऑपरेशन सिंदूर, ट्रंप प्रशासन की ओर से लगाए गए टैरिफ पर भी चर्चा होने की संभावना है। संसद के मानसून सत्र की शुरुआत के बाद से यह आइएनडीआइए की दूसरी बैठक होगी। इससे पहले 19 जुलाई को वर्चुअल बैठक हुई थी।

    यह भी पढ़ें- सोमवार को सदन में फिर हंगामे के आसार, SIR पर चर्चा की मांग; क्या है सरकार का प्लान?