Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indira Gandhi Death Anniversary: 'मेरी दादी राष्ट्रमाता', इंदिरा गांधी की याद में वरुण-राहुल ने लिखा खास संदेश

    By AgencyEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Tue, 31 Oct 2023 12:47 PM (IST)

    Indira Gandhi Death Anniversary कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को याद करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए कहा कि वह वास्तव में राष्ट्रमाता थीं। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया।

    Hero Image
    इंदिरा गांधी की 39 वीं पुण्यतिथि पर राहुल गांधी समेत इन नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।(फोटो सोर्स: जागरण)

    नई दिल्ली, पीटीआई। Indira Gandhi Death Anniversary। पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 39 वीं पुण्यतिथि है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने अपनी दादी को याद करते हुए सोशल मीडिया हैंडल X पर एक पोस्ट साझा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने लिखा, "मेरी शक्ति, मेरी दादी! जिस भारत के लिए आपने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया, वह हमेशा आपकी रक्षा करेगा। आपकी यादें हमेशा साथ हैं, दिल में।" कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने दिल्ली में मौजूद शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी को उनकी 39 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की।

    वरुण गांधी ने अपनी दादी को कुछ यूं किया याद

    इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी ने अपनी दादी को याद करते हुए कहा कि वह वास्तव में 'राष्ट्रमाता' थीं।  वरुण गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "मेरी दादी स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी को उनकी पुण्यतिथि पर सलाम, जो अद्वितीय साहस और संघर्ष की प्रतीक और लोकतांत्रिक समाजवाद की प्रणेता थीं। उन्होंने आगे लिखा,"उनमें मातृत्व की बहुत ही सरल और सौम्य कोमलता थी।"

    खरगे,गहलोत ने इंदिरा गांधी को दी  विनम्र श्रद्धांजलि

    राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी भारत के पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि दी। मल्लिकार्जुन खरगे ने पोस्ट में लिखा,"अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति, कुशल नेतृत्व, अनूठी कार्यशैली और दूरदर्शिता से मजबूत और प्रगतिशील भारत के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री और हमारी आदर्श इंदिरा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।"

    जब इंदिरा गांधी से मिले थे शशि थरूर

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री की पुण्यतिथि पर उनके साथ अपनी पहली मुलाकात को याद किया। उन्होंने इंदिरा गांधी के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीर भी साझा की।

    (फोटो सोर्स: शशि थरूर) 

    उन्होंने पोस्ट में लिखा,"श्रीमती इंदिरा गांधी को उनके शहीदी दिवस पर याद कर रहा हूं। मैं उनसे पहली बार 1975 में एक छात्र नेता के रूप में मिला था जब प्रधानमंत्री ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हममें से दर्जनों लोगों के साथ अपने घर पर एक चर्चा बुलाई थी।"

    यह भी पढ़ें: Indira Gandhi : इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर मल्लिकार्जुन खरगे ने दी श्रद्धांजलि, कहा - भारत के निर्माण में थी अहम भूमिका

    यह भी पढ़ें: Indira Gandhi Death Anniversary: अचानक बदल गया था माहौल, जगह-जगह होने लगी थी आगजनी; आरा में 31 दिसंबर 1984 को क्या-क्या हुआ?