Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कभी-कभी हमें झुकना पड़ता है...', किस मुद्दे पर CM सिद्दरमैया ने कही ये बात; योगी आदित्यनाथ का भी किया जिक्र

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 01:35 PM (IST)

    कर्नाटक विधानसभा में सीएम सिद्दरमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ के मुद्दे पर बात करते हुए भाजपा शासित राज्यों पर निशाना साधा। उन्होंने भाजपा शासित राज्यों में 20 भगदड़ की घटनाओं का उल्लेख किया और कहा कि जून में हुई घटना दुखद थी। उन्होंने प्रयागराज कुंभ मेले और गुजरात के मोरबी में हुई घटनाओं का भी जिक्र किया।

    Hero Image
    सीएम सिद्दरमैया का भाजपा शासित राज्यों पर निशाना। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा में सीएम सिद्दरमैया ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में जून में हुई भगदड़ के मुद्दे पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने बीजेपी शासित राज्यों में निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में 20 भगदड़ की घटनाएं हुईं। उन्होंने यह भी कहा कि जून में हुई उस घटना पर सभी को दुख है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया ने कहा कि लोगों ने आईपीएल मैच में आरसीबी की जीत को बेंगलुरु का गौरव माना। भगदड़ के पीछे इसी से पैदा हुआ जन उन्माद था।

    सीएम ने गिनाई पिछले समय में हुए भगदड़ की लिस्ट

    विधानसभा में बोलते हुए कर्नाटक से सीएम सिद्दरमैया ने कहा कि भाजपा शासित राज्यों में 20 भगदड़ की घटनाएं हुईं। वहीं, 4 जून की भगदड़ पर विधानसभा में चर्चा का उत्तर देते हुए मुख्यमंत्री ने भगदड़ की घटनाओं की सूची पढ़ी। इसमें उन्होंने 3 अगस्त 2008 को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में नैना देवी मंदिर में हुई भगदड़ तथा 2008 में जोधपुर में हुई भगदड़ का जिक्र किया।

    इसके अलावा सीएम ने जिन घटनाएं का जिक्र किया उसमें 2013 में रतनगढ़, 2021 में हरिद्वार, 2023 में मध्य प्रदेश के सीहोर और 2024 में उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भगदड़ शामिल है।

    महाकुंभ में हुई भगदड़ का किया जिक्र

    कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया ने इस दौरान जनवरी 2025 में कुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में हुई भगदड़ का भी जिक्र किया। इस भगदड़ में 39 लोगों की जान गई थी। वहीं, सिद्दरमैया ने साल 2022 में गुजरात के मोरबी में हुए हादसे का भी जिक्र किया।

    क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया इस्तीफा?

    विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान सिद्दरमैया ने सवाल करते हुए कहा कि क्या प्रयागराज में कुंभ मेले में हुई भगदड़, जिसमें 39 लोग मारे गए थे, के बाद योगी आदित्यनाथ ने यूपी के सीएम पद से इस्तीफ़ा दे दिया?

    उन्होंने आगे कहा कि मेरे 42 साल के राजनीतिक जीवन में ऐसी घटना कभी नहीं हुई। मैंने कभी भगदड़ में 11 लोगों को मरते नहीं देखा। मुझे बहुत दुख हुआ। मैंने उसी दिन अपना दुख व्यक्त किया था।

    लोगों की उम्मीदों के आगे झुकना पड़ता है: CM

    सीएम सिद्दरमैया ने कहा कि लोकतंत्र में हमें कभी-कभी लोगों की उम्मीदों के आगे झुकना पड़ता है। यही लोकतंत्र की निशानी है। उन्होंने बताया कि उन्हें आरसीबी के विजय समारोह में शामिल होना पड़ा था। (समाचार एजेंसी एएनआई के पीटीआई के साथ)

    यह भी पढ़ें: Video: 'नमस्ते सदा वात्सले...', कर्नाटक विधानसभा में अचानक RSS की प्रेयर क्यों गाने लगे डीके शिवकुमार, बाद में दी सफाई

    यह भी पढ़ें: 'वोट चोरी' विवाद: राहुल गांधी के दावों की हो SIT जांच, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

    comedy show banner