'कुछ लोग छोटे पद का भी त्याग नहीं करते...' सोनिया गांधी का जिक्र कर डीके शिवकुमार के क्या कहा?
कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के भीतर सत्ता संघर्ष की अटकलें तेज हैं। डीके शिवकुमार ने गांधी परिवार की प्रशंसा करते हुए सोनिया गांधी के त्याग का उल्लेख किया। उन्होंने 2004 में सोनिया गांधी द्वारा प्रधानमंत्री पद ठुकराने की बात कही। शिवकुमार ने कहा कि सत्ता महत्वपूर्ण नहीं है और एक सिख को प्रधानमंत्री बनाने का फैसला किया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के भीतर जारी सत्ता संघर्ष की अटकलें तेज हो चुकी है। राज्य के कई कांग्रेस नेताओं का मानना है कि अब सिद्दरमैया की जगह डीके शिवकुमार को राज्य के मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी मिलनी चाहिए। इसी बीच डीके शिवकुमार ने एक बार फिर आज गांधी परिवार की प्रशंसा की।
डीके शिवकुमार ने की सोनिया गांधी की तारीफ
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए उन्होंने साल 2004 का जिक्र करते हुए कहा कि जब राष्ट्रपति ने सोनिया गांधी को प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, 'मेरे लिए सत्ता महत्वपूर्ण नहीं है।' उन्होंने फैसला किया कि एक सिख, एक अल्पसंख्यक और एक अर्थशास्त्री देश को बचा सकते हैं और उन्हें प्रधानमंत्री बनना चाहिए।"
उन्होंने आगे कहा, "क्या इतने बड़े लोकतंत्र में किसी ने ऐसा त्याग किया है? क्या आज कोई अपने छोटे से पद का भी त्याग करता है? पंचायत स्तर पर भी, कई लोग ऐसा नहीं करते। कुछ विधायक और मंत्री सत्ता साझा करते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोग सत्ता साझा करने के लिए भी सहमत नहीं होते।"
शिवकुमार ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके और सिद्दरमैया के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासी उठापटक की अटकलें लगातार चलती रहती है। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही सिद्दरमैया ने कहा था कि वो बतौर मुख्यमंत्री अपना कार्यकाल पूरा करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।