Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल के खिलाफ बयान देने पर कर्नाटक के मंत्री पर गिरी गाज? CM सिद्दरमैया ने मांगा इस्तीफा

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 04:05 PM (IST)

    कर्नाटक में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद विपक्ष ने प्रदर्शन किया। इस बीच कर्नाटक सरकार में सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने राहुल के बयान से अलग राय दी। मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के कार्यालय के अनुसार राजन्ना से इस्तीफा मांगा गया है क्योंकि उन्होंने चुनाव आयोग पर पूरी जिम्मेदारी डालने की बजाय पार्टी को जिम्मेदारी लेने की बात कही थी।

    Hero Image
    कर्नाटक वोट चोरी के आरोप पर राहुल से असहमत मंत्री का इस्तीफा (फाइल फोटो)

    पीटीआई, बेंगलुरु। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने 'वोट चोरी' का आरोप लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान विपक्ष के तमाम नेता उनके इस बयान का समर्थन करते नजर आए। लेकिन, कर्नाटक सरकार में सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना ने राहुल के बयान से उलट बयान दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दरमैया के कार्यालय के सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि सहकारिता मंत्री के एन राजन्ना से इस्तीफा मांग लिया गया है। राजन्ना ने कहा था कि हर की पूरी जिम्मेदारी चुनाव आयोग पर थोपने से बेहतर होगा कि पार्टी खुद भी इसकी जिम्मेदारी ले।

    CM के साथ की बैठक

    मुख्यमंत्री कार्यालय के एक सूत्र ने बताया कि राजन्ना को इस्तीफा देने के लिए कहा गया है। राजन्ना ने विधान सौध में मुख्यमंत्री के साथ बैठक भी की है।

    सोमवार को कर्नाटक विधानसभा सत्र के दौरान यह मामला चर्चा का विषय बन गया, जब भाजपा विधायकों ने कानून एवं संसदीय कार्य मंत्री एच. के. पाटिल और राजन्ना से इस मामले पर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की।

    अगस्त क्रांति का दावा

    सिद्दरमैया के वफादार राजन्ना पिछले दो महीनों से चर्चा में हैं, जब उन्होंने दावा किया था कि अगस्त क्रांति होगी, जिससे सरकार में बड़े उलटफेर का संकेत मिलता है।

    'पाकिस्तान में साइलेंट तख्तापलट...', आसिम मुनीर के परमाणु हमले वाले बयान पर भारत ने दिखाया आईना

    comedy show banner
    comedy show banner