Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक्ट्रेस संग 'गंदी बात' पर फंसे Rahul Mamkoottathil, केरल युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 02:26 PM (IST)

    Rahul Mamkootathil resign केरल के कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल को एक अभिनेत्री के साथ दुर्व्यवहार के आरोप में इस्तीफा देना पड़ा। अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज ने आरोप लगाया कि एक युवा नेता ने उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजे और होटल में बुलाया। कांग्रेस पार्टी मामले की जांच कर रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    Rahul Mamkootathil केरल के युवा कांग्रेस अध्यक्ष का इस्तीफा। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल के कांग्रेस विधायक राहुल ममकूटाथिल को एक अभिनेत्री के साथ गंदी बात करने के आरोप में इस्तीफा देना पड़ा है। अभिनेत्री रिनी एन जॉर्ज द्वारा ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि एक प्रसिद्ध राजनीतिक दल के 'युवा नेता' ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद बढ़ता देख राहुल ने युवा कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।

    आरोप के बाद दिया इस्तीफा

    आरोप लगने के बाद कांग्रेस के युवा नेता पर इस्तीफा देने का दबाव था, ताकि पार्टी में आंतरिक जांच हो सके। वरिष्ठ कांग्रेस नेता वी डी सतीशन ने कहा कि दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

    विपक्षी भाजपा और सत्तारूढ़ माकपा से संबद्ध युवा संगठन डीवाईएफआई ने युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ममकूटाथिल पर अभिनेत्री को परेशान करने का आरोप लगाया है।

    जांच के बाद होगी कार्रवाई

    तिरुवनंतपुरम में पत्रकारों से बात करते हुए, सतीशन ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता उनके लिए "बेटी जैसी" हैं। केरल विधानसभा में पलक्कड़ का प्रतिनिधित्व करने वाले ममकूटाथिल पर लगे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "हम सिर्फ़ एक संदेश के आधार पर किसी को सजा नहीं दे सकते। अब एक गंभीर शिकायत आई है। पार्टी इसकी जांच करेगी और कार्रवाई करेगी।"

    राहुल की भी बात सुनेंगेः सतीशन

    ममकूटाथिल का नाम लिए बिना, सतीशन ने कहा कि कोई भी फैसला लेने से पहले युवा कांग्रेस नेता की भी बात सुनी जानी चाहिए।

    विधानसभा में विपक्ष के नेता सतीशन ने कहा, "पार्टी की अपनी प्रक्रियाएं हैं। हम शिकायत की गंभीरता पर विचार करेंगे और कार्रवाई करने से पहले दूसरे पक्ष की बात सुनेंगे।"

    ये है मामला

    बता दें कि बुधवार को रिनी ने पत्रकारों को बताया कि एक युवा नेता ने उन्हें आपत्तिजनक संदेश भेजे थे और उन्हें एक होटल में आने को बुलाया था। रिनी ने कहा कि नेता को चेतावनी देने और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से शिकायत करने के बावजूद, उनका दुर्व्यवहार जारी रहा। दूसरी ओर, अभी ममकूटाथिल की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

    comedy show banner
    comedy show banner