'औरंगजेब की औलादें...' फडणवीस के बयान पर भड़के ओवैसी, पूछा- गोडसे की औलाद कौन?
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में औरंगजेब और टीपू सुल्तान से संबंधित इंटरनेट पोस्ट से उपजे तनाव पर अब राजनीति भी जमकर हो रही है। असदुद्दीन ओवैसी ने देवेंद्र फडणवीस के एक बयान को लेकर उन पर निशाना साधा है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। महाराष्ट्र के कोल्हापुर में भड़की हिंसा को लेकर सियासत अब तेज हो गई है। राज्य के डिप्टी सीएम और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस के एक बयान को लेकर एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने उन पर निशाना साधा है। ओवैसी ने नाथूराम गोडसे के बहाने फडणवीस पर तंज भी कसा है।
ओवैसी ने पूछा- गोडसे और आप्टे की औलाद कौन?
दरअसल, कोल्हापुर की घटना पर फडणवीस ने कहा था, 'ये औरंगजेब की औलादें कहां से आई?' ओवैसी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, 'औरंगजेब की औलाद। मैं नहीं जानता था कि आप इतने विशेषज्ञ हैं। तो फिर बताओ गोडसे और आप्टे की औलाद कौन है?
#WATCH | Hyderabad, Telangana | "Maharashtra's Home Minister Devendra Fadnavis said “Aurangzeb ke aulaad”. Do you know everything? I didn't know you (Devendra Fadnavis) were such an expert. Then call out Godse's & Apte’s offspring, who are they?", says AIMIM chief Asaduddin… pic.twitter.com/vrnCH7g4eq
— ANI (@ANI) June 9, 2023
फडणवीस ने क्या कहा था?
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि महाराष्ट्र के कुछ जिलों में औरंगजेब की औलादें पैदा हुई हैं। वे औरंगजेब की फोटो दिखाते, रखते और स्टेटस लगाते हैं। इस कारण समाज में दुर्भावना और तनाव पैदा हो रहा है। सवाल यह है कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से पैदा हो गई हैं। इसका असली मालिक कौन है वह हम ढूंढेंगे। परिस्थिति नियंत्रण में है। लोगों से अपील है कि वे कानून अपने हाथ में न लें।
अभी तक 36 लोग गिरफ्तार
उधर, कोल्हापुर में उपजे तनाव के बाद पुलिस ने इस मामले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को शहर की परिस्थितियां सामान्य होती दिखीं। इंटरनेट सेवाएं भी दोपहर के बाद बहाल कर दी गईं, लेकिन, शहर में निषेधाज्ञा अभी भी लागू है।
क्या है मामला?
गौरतलब है कि मंगलवार को कोल्हापुर में औरंगजेब एवं टीपू सुल्तान की प्रशंसा करते हुए वाट्सएप स्टेट्स लगाए गए थे। इसके बाद बुधवार को कोल्हापुर में हिंदू संगठनों ने कोल्हापुर बंद का आह्वान किया था और बड़ा प्रदर्शन किया था। प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।