Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: महाराष्ट्र निकाय चुनाव में राज ठाकरे की पार्टी की बड़ी मांग, कहा- बैलेट पेपर से हो मतदान

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 08:03 AM (IST)

    महाराष्ट्र निकाय चुनाव से पहले राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बड़ी मांग कर दी है। मनसे मंगलवार को राज्य में आगामी नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की इसके बाद वह विपक्ष की मांग में शामिल हो गई। मनसे नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की और अपनी मांगों की एक सूची प्रस्तुत की।

    Hero Image
    महाराष्ट्र निकाय चुनाव: राज ठाकरे की पार्टी ने बैलेट पेपर से मतदान की मांग की (फाइल फोटो)

     डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। रोज बड़े नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। वहीं, राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने बड़ी मांग कर दी है। मनसे मंगलवार को राज्य में आगामी नगर निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग की, इसके बाद वह विपक्ष की मांग में शामिल हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनसे नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की

    मनसे नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने राज्य चुनाव आयुक्त से भी मुलाकात की और अपनी मांगों की एक सूची प्रस्तुत की, जिसमें वीवीपैट (वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स) का इस्तेमाल भी शामिल था, जो इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन का इस्तेमाल करने वाले मतदाताओं को फीडबैक देने का एक तरीका है।

    मनसे नेता शिरीष सावंत ने संवाददाताओं से कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मतदाता सूची में कोई समस्या है। वीवीपैट के इस्तेमाल का भी मुद्दा था। मनसे नेता बाला नंदगांवकर ने कहा कि लोगों को लगता है कि लोकतंत्र खतरे में है।

     बैलेट पेपर से चुनाव कराने में क्या समस्या है-नंदगांवकर

    नंदगांवकर ने मांग की कि बैलेट पेपर से चुनाव कराने में क्या समस्या है? अगर आपको (सत्तारूढ़ भाजपा के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को) लगता है कि ठाकरे भाइयों (राज और उद्धव) के साथ आने के बावजूद आप सत्ता में आ जाएंगे, तो बैलेट पेपर से चुनाव कराएं। शिवसेना (यूबीटी) भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाय मतपत्रों से चुनाव कराने की मांग कर रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner