Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में फिर होगा खेला! राज ठाकरे-फडणवीस की मुलाकात पर क्या बोले अजित पवार?

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 04:34 PM (IST)

    Maharashtra politics महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से हलचल है। जहां राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के सुलह के बाद निगम चुनाव में साथ लड़ने की संभावना थी वहीं अब देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात के बाद अफवाहों का बाजार गर्म हो गया है। माना जा रहा था कि उद्धठ और राज ठाकरे एक साथ निगम चुनाव लड़ेंगे लेकिन अब इस पर सवाल खड़े हो गए हैं।

    Hero Image
    फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात पर अजित पवार का आया बयान। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज है। हाल ही में राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे ने सुलह करते हुए मंच साझा किया था, जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि दोनों एक साथ निगम चुनाव लड़ सकते हैं। हालांकि, अब इस सियासत में एक बार फिर मोड़ आते दिख रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फडणवीस और राज ठाकरे की मुलाकात पर उठे सवाल

    दरअसल, बुधवार को शहर के परिवहन और बिजली आपूर्ति निकाय के कर्मचारी संघ के चुनाव में ठाकरे परिवार समर्थित उम्मीदवारों की हार के बाद से दोनों भाई के साथ आने पर फिर सवाल उठने लगे थे।

    इसी बीच गुरुवार को राज ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मुलाकात की, जिसके बाद से अफवाहों का बाजार गर्म हो गया कि क्या एक बार फिर महाराष्ट्र की राजनीति में खेला होने वाला है।

    उधर, फडणवीस ने कहा कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना यूबीटी से जुड़े एक स्थानीय राजनेता पर लगे नोट के बदले वोट के आरोपों के बीच जनता ने 'ठाकरे ब्रांड' को नकार दिया है।

    बैठक पर क्या बोले अजित पवार?

    उधर, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने दोनों की मुलाकात को केवल एक शिष्टाचार भेंट बताया। उन्होंने कहा कि यह महाराष्ट्र की परंपरा और संस्कृति का हिस्सा है, जिसमें लोग प्रमुख नेताओं से मिलते हैं। इसका कोई और मतलब निकालने की जरूरत नहीं है।

    अजित पवार ने आगे कहा,

    अब कौन किससे मिले... कौन किससे मिलने जाए... क्या कहूं? बहुत से लोग मिलते रहते हैं। राज्य के मुखिया देवेंद्र जी वहां हैं, तो लोग मिलते रहेंगे और सत्ता में हों या न हों, राजनीतिक जीवन में हों या न हों, बहुत से लोग मिलते रहते हैं।

    राज ठाकरे ने क्या कहा?

    राज ठाकरे ने मुख्यमंत्री के साथ बैठक का कारण नगर नियोजन के मुद्दों से संबंधित चर्चा पर आधारित बताई। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र भर के शहरों में पुनर्विकास हो रहा है। जनसंख्या बढ़ रही है और यातायात बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मुंबई में यातायात एक बड़ी समस्या है। लोगों को यातायात शिष्टाचार नहीं पता और वो कहीं भी वाहन पार्क कर देते हैं और चले जाते हैं।

    राज ठाकरे ने कहा कि आज मैंने मुख्यमंत्री और मुंबई पुलिस के साथ इस मुद्दे पर चर्चा की। मैंने एक प्रेजेंटेशन तैयार किया है और उम्मीद है कि राज्य इस मुद्दे को गंभीरता से लेगा और इस पर काम करेगा।

    यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह और देवेंद्र फडणवीस ने उद्धव को किया फोन, मांगा समर्थन; संजय राउत का बड़ा दावा