क्या इंडी गठबंधन को धोखा देंगे शरद और उद्धव गुट? फडणवीस की मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई
महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल है क्योंकि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शरद पवार और उद्धव ठाकरे से मुलाकात की। यह भेंट उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगने के लिए की गई। फडणवीस ने दोनों नेताओं से उपराष्ट्रपति चुनाव में समर्थन करने का आग्रह किया है। शरद पवार ने विपक्ष के उम्मीदवार के साथ जाने की बात कही।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों बड़ी हलचल देखने को मिली है। शुक्रवार को सीएम देवेंद्र फडणवीस ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुलाकात की है।
दरअसल, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की एमवीए गठबंधन के प्रमुख नेताओं से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई होते देखा जा रहा है। सीएम ने खुद बताया है कि इस मुलाकात के पीछे की वजह क्या रही...
सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगने पहुंचे फडणवीस
बता दें कि अगले महीने होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन के लिए समर्थन मांगने के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस दोनों नेताओं से भेट की। जिसके बाद अटकलें लगाई जाने लगी हैं कि क्या शरद पवार गुट और उद्धव ठाकरे गुट इंडी गठबंधन का साथ छोड़ इस उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए का साथ देगा?
उपराष्ट्रपति चुनाव में किसे साथ जाएगा MVA?
शुक्रवार को मीडिया कर्मियों से बात करते हुए सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मैंने उद्धव ठाकरे जी और शरद पवार जी से बात की और उनसे उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल (सीपी राधाकृष्णन) की उम्मीदवारी का समर्थन करने का अनुरोध किया। उद्धव जी ने मुझसे कहा कि वह चर्चा करेंगे और मुझे बताएंगे। शरद पवार जी ने कहा कि उन्हें विपक्ष द्वारा उतारे गए उम्मीदवार के साथ जाना होगा।
VIDEO | Maharashtra CM Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) says, "I spoke to Uddhav Thackeray and Sharad Pawar regarding the Vice-Presidential election, which is non-partisan. I requested them to support the Maharashtra Governor, who is also a voter from the state. Uddhav Thackeray… pic.twitter.com/HETzVmpRY7
— Press Trust of India (@PTI_News) August 22, 2025
संजय राउत ने कहा- राजनाथ सिंह का फोन आया था
इससे पहले गुरुवार को दिल्ली में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उद्धव ठाकरे को फोन किया था और उनसे एनडीए के उम्मीदवार को समर्थन देने का आग्रह किया।
एमवीए में शामिल हैं ये दल
बता दें कि महाराष्ट्र में विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस के साथ एनसीपी (सपा) और शिवसेना (यूबीटी) भी शामिल हैं। ये तीनों दल राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दल भारत के घटक हैं।
एनडीए ने राधाकृष्णन को बनाया है अपना उम्मीदवार
बता दें कि वर्तमान में एनडीए की ओर से उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, विपक्षी गठबंधन ने इस पद के लिए सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होनी है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।