'कोई देश पाकिस्तान को दोषी नहीं मान रहा', पहलगाम अटैक पर मणिशंकर अय्यर का बयान; शशि थरूर पर कसा तंज
कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने शशि थरूर को भारतीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल करने पर सवाल उठाए। अय्यर ने कहा कि थरूर और अन्य सांसदों ने 33 देशों का दौरा किया लेकिन किसी ने भी पहलगाम हमले के लिए पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि वह अमेरिका जैसे देशों की गलतबयानी पर चुप है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने अपनी ही पार्टी के सांसद शशि थरूर पर निशाना साधा है। थरूर को केंद्र सरकार ने भारतीय प्रतिनिधमंडल में शामिल किया था, जो पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए 33 देशों का दौरा किया था।
मणिशंकर अय्यर ने कहा कि इन यात्राओं के बावजूद किसी भी देश ने पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया। उन्होंने कहा कि जिन 33 देशों में थरूर और अन्य सांसद गए, किसी ने पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जिम्मेदार नहीं माना।
थरूर को चुनने पर अय्यर का सवाल
कांग्रेस नेता ने कहा, हम अकेले कह रहे हैं कि पाकिस्तान इसके पीछे है, लेकिन किसी ने हमारी बात पर भरोसा नहीं किया। हम कोई ऐसा सबूत पेश नहीं कर पाए जिससे दुनिया को यकीन हो।
बता दें, शशि थरूर संयुक्त राष्ट्र में वरिष्ठ पदों पर रह चुके हैं और बाद में भारतीय राजनीति में आए थे। लेकिन अय्यर ने सवाल किया कि केंद्र ने कांग्रेस की सिफारिश के बिना ही उन्हें क्यों चुना।
'सिर्फ इजरायल ने मानी बात'
उन्होंने कहा कि दुनिया की तमाम देशों ने आतंकवाद की निंदा की, लेकिन पाकिस्तान का नाम लेने से बचते रहे। अय्यर ने कहा, "थरूर और उनके साथी चाहे जितना भी घूम लें, लेकिन इजरायल को छोड़कर किसी ने पाकिस्तान को दोषी नहीं कहा।"
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि भारत सरकार अमेरिका जैसे देशों की गलतबयानी पर भी चुप रहती है। अय्यर ने कहा, "ट्रंप कई बार कह चुके हैं कि अमेरिका ने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया, लेकिन हमारी सरकार सच कहने की हिम्मत नहीं रखती है।"
अय्यर पर भाजपा का पलटवार
मणिशंकर अय्यर के बयान के बाद राजनीति गर्म हो गई है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष को ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने की बजाय सेना के पराक्रम को सलाम करना चाहिए।
उन्होंने कहा, "कांग्रेस जब सत्ता में थी तब आतंकवाद पर नरमी बरती और वोटबैंक के लिए 'भगवा आतंक' जैसी झूठी कहानियां गढ़ी।" राजनाथ सिंह ने कहा कि संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर 16-16 घंटे तक चर्चा चली और कांग्रेस जवाब देने की स्थिति में नहीं रही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।