Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उनके जीवन में निराशा के अलावा...' ट्रंप को चरित्रहीन बताने वाले मणिशंकर अय्यर को मिला BJP नेता का जवाब

    Updated: Thu, 07 Nov 2024 02:45 PM (IST)

    अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत पर मणिशंकर अय्यर ने अफसोस जताया है। उन्होंने कहा कि ट्रंप एक चरित्रहीन व्यक्ति हैं। अमेरिकी की जनता ने गलत फैसला लिया। मणिशंकर अय्यर के इस बयान का भाजपा नेताओं ने आलोचना की है। भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता के बयान पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि अमेरिका के लोगों ने अपना नेता चुना है।

    Hero Image
    ट्रंप को लेकर मणिशंकर अय्यर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की।(फोटो सोर्स: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर (Mani Shankar Aiyar) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अमेरिका के चुनाव जीतने वाले ट्रंप को उन्होंने चरित्रहीन वाला शख्स करार दिया है। उन्होंने ट्रंप की जीत पर अफसोस मनाते हुए कहा, ट्रंप एक संदिग्ध चरित्र वाला शख्स है, जो वेश्याओं के पास जाता था। वह दुनिया के सबसे ताकतवर लोकतांत्रिक देश अमेरिका का राष्ट्रपति बन गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव चंद्रशेखर ने मणिशंकर अय्यर की आलोचना की

    मणिशंकर अय्यर के इस बयान का भाजपा नेताओं ने आलोचना की है। भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर के बयान पर कहा, "चाहे मणिशंकर अय्यर हों या राहुल गांधी, उनके राजनीतिक जीवन में निराशा के अलावा कुछ नहीं है। वे चाहते हैं कि पाकिस्तान आगे बढ़े, वे चीन के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करना चाहते हैं और वे हमारे लोकतंत्र के खिलाफ जाने वाली ताकतों को सशक्त बनाना चाहते हैं।

    पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा,"अमेरिका के लोगों ने अपना नेता चुना है और राहुल गांधी और मणिशंकर अय्यर को यह अधिकार है कि वे किसे चुनना चाहते हैं। इसी तरह, हमारे देश के लोगों को यह चुनने का अधिकार है कि हमारा नेतृत्व कौन करेगा।

    कमला हैरिस की हार पर मणिशंकर अय्यर ने जताया अफसोस

     समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता ने कहा,''डेमोक्रेट उम्‍मीदवार कमला हैरिस जो शायद जीत जातीं तो अमेरिका की पहली महिला राष्‍ट्रपति और भारत से जुड़ी पहली राजनेता होतीं। कमला जीततीं तो ऐतिहासिक और सकारात्मक कदम होता, लेकिन अफसोस कि वह हार गईं।''

    पीएम मोदी ने दी ट्रंप को जीत की बधाई

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप को जीत की बधाई दी है। दोनों नेताओं के बीच टेलीफोन पर बातचीत भी हुई। पीएम मोदी ने ट्रंप को अपना मित्र बताते हुए उनकी जीत को ना सिर्फ ऐतिहासिक करार दिया, बल्कि उनके साथ मिलकर भारत-अमेरिका के रणनीतिक रिश्तों को और मजबूत करने का संदेश भी दिया।  दोनों नेताओं ने कहा कि वे विश्व शांति के लिए मिलकर काम करेंगे।

    वहीं, पीएम मोदी ने ट्रंप को एक्स पर बधाई देते हुए लिखा,"आपकी ऐतिहासिक जीत पर तहेदिल से बधाई। आपके पिछले कार्यकाल की सफलता के आधार पर मैं भारत-अमेरिका वैश्विक समग्र व रणनीतिक साझेदारी को और ज्यादा मजबूत बनाने को लेकर आपसी सहयोग की तरफ देख रहा हूं। आइए, साथ मिलकर हम अपने लोगों की भलाई,वैश्विक शांति, स्थिरता व संपन्नता के लिए काम करें।"

    यह भी पढ़ें: US Election Result 2024: अमेरिका में कोई महिला आजतक क्यों नहीं बन पाई राष्ट्रपति? जनता ने दिया जवाब

    comedy show banner
    comedy show banner