अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर मुख्तार अब्बास नकवी बोले, फैशन बन गया है गैरकानूनी कामों को सांप्रदायिक रंग देना
नकवी ने कहा कि चाहे अपराध हो या गैरकानूनी कृत्य कुछ राजनीतिक पार्टियां इसे अपने छद्म पंथनिरपेक्ष एजेंडे का हिस्सा बना लेती हैं। इस विवाद पर एक लोकप्रिय गाने की पैरोडी बनाते हुए नकवी ने कहा कि बुलडोजर बदनाम हुआ इंक्रोचमेंट (अतिक्रमण) तेरे लिए।

नई दिल्ली, प्रेट्र। शाहीन बाग में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पर विवाद के बीच केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा कि आपराधिक और गैरकानूनी कृत्यों को सांप्रदायिक रंग देना फैशन बन गया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि गैरकानूनी कृत्यों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई का समर्थन किया जाना चाहिए, उन्हें सांप्रदायिक रंग नहीं देना चाहिए।
नकवी ने कहा, बुलडोजर बदनाम हुआ, इंक्रोचमेंट तेरे लिए
शाहीन बाग मामले में आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस जैसी विपक्षी पार्टियों के आरोपों के जवाब में नकवी ने उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि चाहे अपराध हो या गैरकानूनी कृत्य, कुछ राजनीतिक पार्टियां इसे अपने छद्म पंथनिरपेक्ष एजेंडे का हिस्सा बना लेती हैं। इस विवाद पर एक लोकप्रिय गाने की पैरोडी बनाते हुए नकवी ने कहा, 'बुलडोजर बदनाम हुआ, इंक्रोचमेंट (अतिक्रमण) तेरे लिए।'
गैरकानूनी कृत्य किया है तो बिन भेदभाव की जाती है कार्रवाई
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर किसी ने अपराध, गैरकानूनी कृत्य किया है तो बिना भेदभाव कार्रवाई की जाती है। अल्पसंख्यकों के संवैधानिक, सामाजिक और धार्मिक अधिकार सुरक्षित थे, हैं और रहेंगे। जो लोग अल्पसंख्यकों में डर पैदा करने में शामिल हैं, वे उनके शुभचिंतक नहीं हैं, बल्कि उनका राजनीतिक शोषण करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण किसी के लिए भी सुरक्षित निवेश नहीं हो सकता और इसका किसी भी जाति, रंग या समुदाय से कोई लेना-देना नहीं है। इसमें शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। खुशी की बात यह है कि कुछ स्थानों पर लोगों ने खुद ही अतिक्रमण हटा लिए हैं।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम ने अभियान छेड़ रखा है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस समेत कई विपक्षी पार्टियों ने इस तरह से अतिक्रमण हटाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।