Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति? शशि थरूर के जवाब से कांग्रेस नेताओं को लगेगी मिर्ची

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 11:44 AM (IST)

    जगदीप धनखड़ के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे के बाद देश में नए उपराष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर को चुनाव होंगे। कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए जिसे भी उम्मीदवार बनाएगा वही उपराष्ट्रपति बनेगा क्योंकि संसद सदस्यों के बहुमत उनके साथ है। थरूर ने कहा कि चुनाव में राज्य विधानसभाएं हिस्सा नहीं लेतीं इसलिए परिणाम लगभग तय है। चुनाव आयोग ने 7 अगस्त को अधिसूचना जारी की है।

    Hero Image
    शशि थरूर ने बताया कौन बनेगा देश का अगला उपराष्ट्रपति। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जगदीप धनखड़ ने पिछले दिनों उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे दिया। देश में अब नए उपराष्ट्रपति के लिए 9 सितंबर को चुनाव होंगे। चुनाव आयोग द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है। देश के नागरिकों के मन में एक ही सवाल है कि अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सांसद शशि थरूर ने इस संबंध में अपनी बात रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, मीडिया से मुखाबित होने के दौरान जब शशि थरूर से पूछा गया कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा, इसके जवाब में उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ एनडीए जिसे भी उम्मीदवार बनाएगा वही उपराष्ट्रपति बनेगा। थरूर के बयान से साफ है कि उन्होंने माना है कि इस चुनाव में विपक्ष की हार तय है।

    जानिए क्या बोले शशि थरूर

    जानकारी दें कि संवाददाताओं से बात करते हुए शशि थरूर ने कहा कि कोई अंदाजा नहीं है कि देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा। लेकिन यह तय है कि जो भी होगा वह सत्तारुढ़ पार्टी से नामित होगा।

    उन्होंने आगे कहा कि चूकि इस चुनाव में केवल संसद के सदस्य ही हिस्सा लेते हैं, ऐसे में हम सभी जानते हैं कि बहुमत किसके पास है। थरूर ने आगे कहा कि इस चुनाव में राज्य की विधानसभाएं हिस्सा नहीं लेतीं, इसलिए परिणाम लगभग तय है।

    9 सितंबर को होगा उपराष्ट्रपति के लिए चुनाव

    उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितंबर को होगा और अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी। तय शेड्यूल के अनुसार, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 21 अगस्त होगी। चुनाव का परिणाम मतदान के दिन यानी 9 सितंबर को ही घोषित किया जाएगा।

    यह भी पढे़ं: 'आप इतने टची क्यों हो रहे हैं', पीएम मोदी पर थरूर के बिच्छू वाली टिप्पणी केस में बोला सुप्रीम कोर्ट

    यह भी पढ़ें: 'उनके अपने कारण होंगे', ट्रंप के डेड इकोनॉमी बयान को राहुल गांधी का समर्थन; अब शशि थरूर का आया जवाब