Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पहलगाम हमले पर पाकिस्तान को दे दी क्लीन चिट...', चिदंबरम के बयान पर मचा सियासी घमासान; कांग्रेस ने भी किया किनारा

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 10:47 AM (IST)

    लोकसभा में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा से पहले कांग्रेस नेता पी चिदंबरम के एक बयान ने राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। चिदंबरम ने पहलगाम हमले में घरेलू आतंकवादियों की आशंका जताई और पाकिस्तान से आतंकवादियों के आने के सबूत पर सवाल उठाया जिसके बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोला और पाकिस्तान को क्लीन चिट देने का आरोप लगाया।

    Hero Image
    पहलगाम हमले पर चिदंबरम के बयान पर मचा सियासी घमासान। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में अब से कुछ देर में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा होगी। संसद में होने वाली चर्चा से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता पी चिदंबरम ने एक ऐसा बयान दे दिया, जिसके बाद बड़ा राजनीतिक बखेड़ा खड़ा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, एक साक्षात्कार के दौरान पी चिदंबरम ने कहा कि पहलगाम हमले में घरेलू आंतकवादी शामिल हो सकते हैं। उन्होंने पूछा कि क्या सबूत बताते हैं कि आतंकवादी पाकिस्तान से आए थे। पी चिदंबरम के इस बयान के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है। बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा दुश्मन को बचाने के लिए पीछे हट जाती है।

    चिदंबरम पर बीजेपी ने साधा निशाना

    इस बीच चिदंबरम के इस बयान पर बीजेपी हमलावर हो गई है। बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पी चिदंबरम के साक्षात्कार का एक वीडियो शेयर किया।

    इसके साथ उन्होंने लिखा कि यूपीए काल के पूर्व गृह मंत्री और कुख्यात भगवा आतंकवाद सिद्धांत के मूल समर्थक पी. चिदंबरम एक बार फिर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं:

    "क्या उन्होंने (एनआईए) आतंकवादियों की पहचान की है या वे कहां से आए हैं? जहां तक हम जानते हैं, वे स्थानीय आतंकवादी हो सकते हैं। आप यह क्यों मान रहे हैं कि वे पाकिस्तान से आए थे? इसका कोई सबूत नहीं है।"

    'पाकिस्तान को क्लिन चिट दे रही कांग्रेस'

    पोस्ट में मालवीय ने आगे कहा कि एक बार फिर, कांग्रेस पाकिस्तान को क्लीन चिट देने के लिए दौड़ पड़ी है - इस बार पहलगाम आतंकी हमले के बाद। ऐसा क्यों है कि जब भी हमारी सेनाएं पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सामना करती हैं, तो कांग्रेस के नेता भारत के विपक्ष की बजाय इस्लामाबाद के बचाव पक्ष के वकील ज़्यादा लगते हैं? जब राष्ट्रीय सुरक्षा की बात आती है, तो कोई अस्पष्टता नहीं होनी चाहिए। लेकिन कांग्रेस के साथ ऐसा कभी नहीं होता- वे हमेशा दुश्मन की रक्षा के लिए हर संभव प्रयास करते हैं।

    कांग्रेस नेता चिदंबरम ने उठाए थे ये सवाल

    जानकारी दें कि एक साक्षात्कार के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह भी बताने को तैयार नहीं हैं कि पिछले कुछ हफ्तों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने क्या किया। चिदंबरम ने आगे कहा कि “क्या उन्होंने आंतकियों की पहचान कर ली है. वे कहां से आएं थे।

    चिदंबरम ने आगे कहा कि क्या पता वो देश के अंदर तैयार किए गए आतंकवादी हों। आपने क्यों यह मान लिया वो पाकिस्तान से आए थे। इसका कोई सबूत नहीं है। वे (सरकार) भारत को हुए नुकसान को भी छिपा रही है। चिदंबरम के इस बयान पर सियासी भूचाल आ गया है। वहीं, पी चिदंबरम के बयान से कांग्रेस ने खुद को अलग कर लिया है। 

    कांग्रेस ने चिदंबरम के बयान से किया किनारा

    समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने चिदंबरम के बयान से किनारा कर लिया है। गोगोई ने कहा कि चिदंबरम ही इस मामले पर और अधिक जानकारी दे पाएंगे। 

    यह भी पढ़ें: Monsoon Session: कांग्रेस ने तीन दिनों के लिए जारी किया व्हिप, क्या है विपक्ष का प्लान?

    यह भी पढ़ें: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आज लोकसभा में शुरू होगी 16 घंटे की बहस, राजनाथ सिंह करेंगे चर्चा की शुरुआत