Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Parliament Monsoon Session: ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग.... संसद में आज क्या-क्या हुआ?

    Updated: Mon, 21 Jul 2025 07:49 PM (IST)

    संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो गया जो 21 अगस्त तक चलेगा। सत्र के पहले दिन विपक्ष ने कई मुद्दों पर हंगामा किया जिसमें ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची का पुनरीक्षण शामिल थे। राज्यसभा में एक बिल पारित किया गया। जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू हुई।

    Hero Image
    संसद के मानसून सत्र की आज से शुरुआत। (फोटो- पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Parliament Monsoon Session: संसद के मानसून सत्र की आज से शुरुआत हो गई है। 21 अगस्त तक ये मानसून सत्र चलेगा। सत्र का पहला दिन हंगामे से भरा रहा। संसद में विपक्ष ने कई मुद्दों को लेकर हंगामा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, दोनों सदनों में कार्यवाही की शुरुआत होते ही सदस्यों ने हंगामा किया। विपक्ष ने सत्र के पहले दिन ही अपने तेवर दिखा दिए। इसके साथ ही जाहिर कर दिया कि वह ऑपरेशन सिंदूर और बिहार में मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर सरकार को थोड़ी भी ढील देने के मूड में नहीं है।

    मानसून सत्र के पहले दिन सदन में हंगामा

    सोमवार मानसून सत्र की शुरुआत के साथ विपक्ष ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के युद्ध विराम वाले दावे को लेकर सदन में हंगामा किया। इसके अलावा हंगामा के बीच ही राज्य सभा में एक बिल को पारित किया गया।

    जस्टिव यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू

    मानसून सत्र के पहले दिन इलाहाबाद हाई कोर्ट के जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया सोमवार दोपहर से शुरू हो गई। जानकारी दें कि जस्टिस यशवंत वर्मा के घर पर जले हुए 500 रुपये के नोटों के ढेर मिले थे, जिसके बाद भारी बवाल देखने को मिला था। सोमवार को सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के 200 से अधिक सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ को एक ज्ञापन सौंपा।

    'सरकार सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार'

    संसद के मानसून सत्र के पहले दिन जैसे दी लोकसभा की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया। इसके बाद कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा। इसके बाद दोपहर 12 बजे कार्यवाही के शुरू होते ही विपक्षी दलों के कुछ सांसद वेल में आए और सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे।

    विपक्ष ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराने की मांग करते हुए हंगामा किया। इस बीच संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि सरकार सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के सांसदों को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में आप अपनी बात रखिए, जिस भी विषय पर आपको बात करनी हो।

    राहुल गांधी ने लगाए आरोप

    वहीं, राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि हम दो शब्द बोलना चाहते थे, लेकिन अनुमति नहीं मिली। राहुल गांधी ने कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष हूं, मेरा हक है कि मुझे तो बोलने ही नहीं देते। उन्होंने आगे कहा कि ये एक नया अप्रोच है, नियम यह कहता है कि अगर सरकार के लोक कुछ बोले तो हमें भी स्पेस मिलना चाहिए। दो शब्द कहना चाहते थे, मगर विपक्ष को इसकी अनुमति नहीं दी गई।

    राज्यसभा में भी हंगामा

    लोकसभा के साथ-साथ राज्यसभा में मानसून सत्र के पहले दिन हंगामा देखने को मिला। राज्य सभा में भी ट्रंप के युद्ध विराम वाले दावे को लेकर विपक्ष ने हंगामा किया। इस बीच विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य सदस्यों ने ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की मांग को लेकर नियम 267 के तहत नोटिस दिया था।

    मल्लिकार्जिन खरगे ने इस दौरान कहा कि आतंकी हमले के बाद कांग्रेस पार्टी और पूरा सदन सरकार के साथ खड़ा रहा। उन्होंने सवाल करते कहा कि अभी तक पहलगाम हमले के आतंकी पकड़े नहीं गए।

    जब जेपी नड्डा ने किया खरगे पर पलटवार

    इस बीच केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर पलटवार किया। नड्डा ने सबसे खरगे क जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद उन्होंने कहा कि हम ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा करेंगे। ऑपरेशन सिंदूर के आठ दिनों जो हुआ, वह आजादी के बाद किसी भी ऑपरेशन में वैसा नहीं हुआ। इसके कुछ समय बाद बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए लोकसभा में 16 घंटे का वक्त और राज्य सभा में 9 घंटे का वक्त तय किया गया।

    यह भी पढ़ें: Justice Verma Impeachment: जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया शुरू, 145 सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

    यह भी पढ़ें: क्या राहुल गांधी को बोलने से रोका गया? लोकसभा की अध्यक्षता कर रहे सांसद ने बता दी पूरी सच्चाई