Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हम झुकेंगे नहीं', आंबेडकर मुद्दे पर डटी कांग्रेस, धक्का मुक्की कांड के बाद क्या बोले राहुल-खरगे?

    Updated: Thu, 19 Dec 2024 11:45 PM (IST)

    Parliament Winter Session Ruckus संसद परिसर में गुरुवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष नेता आंबेडकर मुद्दे पर आमने-सामने आ गए। सांसदों के बीच धक्कामुक्की हुई। इस धक्कामुक्की में भाजपा सांसद मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी घायल हो गए। भाजपा सांसदों का आरोप है कि राहुल गांधी ने सांसदों के साथ धक्कमुक्की की। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पलटवार करते हुए कहा कि भाजपा संविधान विरोधी है।

    Hero Image
    बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने के मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा।(फोटो सोर्स:कांग्रेस एक्स हैंडल)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने के मामले में घिरे गृहमंत्री अमित शाह को बचाने की खातिर ध्यान भटकाने के लिए संसद परिसर में धक्कामुक्की की घटना को अंजाम देकर भाजपा लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी को बदनाम करने का प्रयास कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन प्रयासों के बावजूद आंबेडकर के अपमान के खिलाफ कांग्रेस पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी और गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे तथा माफी की मांग विपक्ष नहीं छोड़ेगा। इसके साथ ही पार्टी ने संसद परिसर में हुए संग्राम के दौरान राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ धक्कामुक्की और हाथापाई का आरोप लगाया गया।

    भाजपा सांसद मुझे संसद में जाने से रोक रहे थे: राहुल गांधी 

    खरगे ने कहा कि भाजपा सांसदों ने उनको धक्का दिया जिससे संतुलन खोकर वे नीचे बैठ गए। राहुल गांधी ने घटना के तत्काल बाद भाजपा सांसदों के बदसलूकी की बात करते हुए कहा ''मैं संसद में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था और भाजपा सांसद मुझे रोक रहे थे, धक्का दे रहे थे और मुझे धमका रहे थे।''

    भाजपा-आरएसएस की सोच आंबेडकर विरोधी: राहुल गांधी

    संसद परिसर में हुए घमासान के बीच राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे ने कांग्रेस मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि अमेरिका में अदाणी समूह के खिलाफ आए मामले पर चर्चा रोकी गई। अब आंबेडकर का अपमान करने के मामले में दिखा है। हम पहले से कह रहे कि भाजपा-आरएसएस की सोच संविधान और आंबेडकर विरोधी है।

    भाजपा सदस्यों ने जबरन रोक कर हमला किया: खरगे

    उन्होंने कहा कि गृहमंत्री शाह के बयानों से साफ है कि ये संविधान तथा आंबेडकर की विरासत को मिटा देना चाहते हैं। मल्लिकार्जुन खरगे ने भी यही आरोप दोहराया। खरगे ने कहा ''उन्होंने मुझे धक्का दिया, मैं अपना संतुलन खो बैठा और बैठ गया। मुझे उसी घुटने में चोट लगी जिसका ऑपरेशन हुआ है।''

    कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि हमारे सांसदों को भाजपा सदस्यों ने जबरन रोक कर हमला किया। प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कांग्रेस की कई महिला सांसद आगे थीं जिन पर भी भाजपा सांसदों ने हमला किया और इसी धक्का-मुक्की में वे संतुलन खोकर बैठ गए।

    खरगे ने एक्स पोस्ट में भी कहा ''बाबा साहब आंबेडकर का अपमान करने के बाद नरेंद्र मोदी संसद की गरिमा का भी अपमान करवा रहे हैं। भाजपा सांसदों को तख्तियां और मोटे डंडे लेकर धक्का-मुक्की करवाई गई ताकि इंडिया अलायंस के सांसदों का शांतिपूर्ण विरोध रोका जा सके। ताकि बाबा साहब, संसद, संविधान और लोकतंत्र के प्रति उनकी दुश्मनी उजागर न हो।''

    यह भी पढ़ें'खुद को भारत रत्न देने वाले लोग...' बाबा साहेब आंबेडकर का जिक्र कर कांग्रेस पर बरसी भाजपा