'महाराष्ट्र चुनाव में दो लोग 160 सीटें जिताने की गारंटी दे रहे थे', शरद पवार का सनसनीखेज खुलासा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कर्नाटक चुनाव में धांधली के आरोप लगाए थे। वहीं एनसीपी नेता शरद पवार ने दावा किया कि दो लोगों ने उनसे मिलकर 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 160 सीटें जिताने की गारंटी दी थी। पवार ने उन लोगों को राहुल गांधी से भी मिलवाया पर राहुल ने ऐसे मामलों से दूर रहने की सलाह दी।

पीटीआई, नई दिल्ली। कुछ दिनों पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने तथाकथित सबूतों के साथ दावे किए कि कर्नाटक चुनाव में धांधली हुई थी। उन्होंने दावा किया कि वोटर लिस्ट में धांधली हुई थी।
इसी बीच एनसीपी (सपा) प्रमुख शरद पवार ने शनिवार को दावा किया कि 2024 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों से पहले दो लोगों ने उनसे दिल्ली में मुलाकात की थी।
दोनों ने उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 288 में से 160 सीटों पर जीत दिलाने की 'गारंटी' दी थी। नागपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि उन्होंने दोनों को विपक्ष के नेता राहुल गांधी से मिलवाया था।
मैंने दोनों को राहुल गांधी से मिलवाया: शरद पवार
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया, "महाराष्ट्र में 2024 के विधानसभा चुनावों से पहले दो लोगों ने नई दिल्ली में मुझसे मुलाकात की थी। उन्होंने विपक्ष (महा विकास अघाड़ी) को 288 में से 160 सीटें जीतने में मदद की गारंटी के साथ पेशकश की थी।"
उन्होंने आगे कहा, "मैंने उन्हें राहुल गांधी से मिलवाया। हालांकि राहुल गांधी यह भी मानना था कि हमें (विपक्ष को) ऐसे मामलों में नहीं पड़ना चाहिए और सीधे लोगों के पास जाना चाहिए।"
पवार ने दावा किया कि चूंकि उन्होंने दोनों व्यक्तियों के दावों को कोई महत्व नहीं दिया, इसलिए उनके पास उनके नाम और संपर्क विवरण नहीं हैं। बता दें कि भाजपा ने विधानसभा चुनावों में 132 सीटें जीतीं, जबकि सहयोगी शिवसेना और राकांपा ने क्रमशः 57 और 41 सीटें जीतीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।