PM इंटर्नशिप योजना से कितने युवाओं को हुआ फायदा? राहुल गांधी के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने दिया जवाब
PM Internship Scheme संसद में राहुल गांधी के प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) पर सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि पहले राउंड में 181000 उम्मीदवारों ने 621000 से ज्यादा आवेदन किए। दूसरे राउंड में 455000 उम्मीदवारों को 71000 ऑफर दिए गए। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा के अनुसार अब तक 9453 उम्मीदवारों की इंटर्नशिप चल रही है या पूरी हो चुकी है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद का मानसून सत्र चल रहा है। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) के सवाल पूछा, जिसके जवाब में सरकार ने बताया कि पहले राउंड में 1,81,000 उम्मीदवारों ने 6, 21,000 से ज्यादा आवेदन किए हैं। इनमें से 82,000 ऑफर दिए गए, जिन्हें 28,000 लोगों ने स्वीकार किया और 8,700 लोगों ने इसे ज्वॉइन किया।
राहुल गांधी के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने लोकसभा में बताया कि PMIS का राउंड 2 इसी साल जनवरी में लॉन्च किया गया था। इस दौरान 4,55,000 उम्मीदवारों को 71,000 ऑफर दिए गए थे। केंद्रीय मंत्री हर्ष मल्होत्रा के अनुसार इस स्कीम के अंतर्गत अब तक 9,453 उम्मीदवारों की इंटर्नशिप चल रही है या पूरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- Jagdeep Dhankhar: बिना सूचना के अचानक राष्ट्रपति भवन पहुंच गए थे धनखड़, मच गया था हड़कंप; पढ़ें Inside Story
क्या है PMIS?
केंद्र सरकार ने अक्टूबर 2024 में प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत 5 साल में 1 करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। वहीं, पहले साल में 1 लाख 25 हजार युवाओं को इसका लाभ पहुंचाने का टारगेट तय किया गया है।
पहले दो राउंड को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया गया है। जिसके लिए कुछ योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।
- 21 से 24 साल तक के युवा ही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- स्कूली शिक्षा पूरी हो चुकी हो।
- कोई डिप्लोमा या डिग्री होनी चाहिए।
- कहीं फुल टाइम नौकरी न कर रहे हों।
सरकार ने जारी किया था बजट
प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम (PMIS) के लिए 2024-25 में केंद्र सरकार ने 2,000 करोड़ रुपये का बजट पास किया था। वहीं, 2025-26 में इसे बढ़ाकर 10,800 रुपये कर दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।