Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वाराणसी में पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन का जश्न शुरू, मंदिरों में विशेष पूजा और कामनाओं का दौर

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 01:17 PM (IST)

    वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को लेकर उत्साह है। शहर में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है और लोग विभिन्न तरीकों से पीएम मोदी का जन्मदिन मनाने की तैयारी कर रहे हैं। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने बड़ादेव मंदिर में हवन पूजन किया और उनकी दीर्घायु एवं स्वास्थ्य के लिए कामना की।

    Hero Image
    काशी में विभिन्न आयोजन के माध्‍यम से लोग अपने सांसद नरेन्‍द्र मोदी को बधाई दे रहे हैं।

    जागरण संवाददाता, वाराणसी। काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के जन्मदिन को लेकर काशी में आम जन से लेकर पार्टी कार्यकर्ता और पदाध‍िकारी उत्‍सह में डूबे हुए हैं। इसी कड़ी में काशी में व‍िगत द‍िनों से स्‍वच्‍छता पखवारा भी शुरू है। इसके माध्‍यम से काशी के सांसद और पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मद‍िन को लोग अपने अपने तरीके से मनाने की तैयार‍ियों में जुटे हुए हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम नरेन्‍द्र मोदी के जन्‍मद‍िन की पूर्व संध्या पर बड़ादेव मंदिर में हवन पूजन कर भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र के सदस्य व अन्य लोगों ने उनके दीर्घायु होने की कामना करने के साथ ही उनके स्‍वास्‍थ्‍य और देश के उज्‍जवल भ‍व‍िष्‍य के ल‍िए कामना की। इसके अलावा भी शहर के अन्‍य मंद‍िरों व स्‍थलों पर व‍िव‍िध आयोजनों के माध्‍यम से लोग अपने सांसद को बधाई और शुभकामना दे रहे हैं।  

    यह भी पढ़ें Vishwakarma Jayanti : वर्ष 2031 से विश्वकर्मा जयंती 17 नहीं 18 सितंबर को मनाई जाएगी, जानें अनोखी वजह

    विशेष धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन पंडित संकटमोचन मिश्र के आचार्यत्व में संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर में बाबा का अभिषेक, हवन, पूजन तथा फल, फूल, मिष्ठान आदि का भोग अर्पित किया गया। कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वस्थ, दीर्घायु एवं सफल जीवन की मंगलकामना की।

    अनुष्ठान के दौरान कार्यकर्ताओं ने बाबा को जल, दूध और पुष्प अर्पित किए तथा मंत्रोच्चार के साथ हवन सम्पन्न किया। पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भागीदारी की। कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष श्री अनुप जायसवाल ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक चौरसिया क्षेत्रीय महामंत्री काशी क्षेत्र थे।

    इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने कहा कि यह अनुष्ठान विशेष रूप से माननीय प्रधानमंत्री की इच्छापूर्ति, उत्तम स्वास्थ्य एवं देश की उन्नति के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी जी का यह 75वां जन्मदिवस विशेष महत्व का है क्योंकि उन्होंने हाल ही में भारतवासियों को जीएसटी में राहत देकर व्यापारियों एवं उद्यमियों को बड़ी सौगात प्रदान की है।

    पूजा के पश्चात कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित किए, बाबा से आशीर्वाद लिया और एक-दूसरे का मुँह मीठा कर शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन ओमप्रकाश यादव बाबू द्वारा दिया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिद्धनाथ गौड़ अलगू, सुजीत गुप्ता, राजेश दूबे, अखिल वर्मा, धीरेन्द्र शर्मा, शंकर जायसवाल, मनीष चौरसिया, मंगलेश जायसवाल,कन्हैयालाल सेठ, एडवोकेट सुनील कनौजिया प्रिय मानिक, धरमचंद, चंद्र विजय सिंह, प्रकाश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

    यह भी पढ़ें सूर्य कुमार यादव बने स‍ियासत के केंद्र ब‍िंंदु, अब सपा सांसद ने बता द‍िया ‘पीडीए का साथी’

    पीएम के जन्मदिन पर जीवन पाएंगे 75 कुएं

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन की पूर्व संध्या पर मंगलवार को रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कजरी महोत्सव का आयोजन किया गया है। इसके अगले दिन बुधवार को जलकल विभाग में सुबह 11 बजे शहर की 383 गलियों, सड़कों में हुए कार्यों का लोकार्पण किया जाएगा साथ ही। 514 में से कायाकल्प हुए 75 कुओं के अलावा डाग केयर सेंटर का भी लोकार्पण किया जाएगा। महापौर अशोक तिवारी ने नगर निगम के मीटिंग हाल में प्रेसवार्ता में बताया कि पीएम के जन्मदिन पर 75 किलो का केक काटा जाएगा।

    बताया कि कजरी महोत्सव में पद्मश्री उर्मिला श्रीवास्तव, रागिनी चंद्रा व प्रियंका चौहान प्रस्तुति देंगी। यह आयोजन मंगलवार शाम छह बजे से होगा। यह आयोजन हरसाल किया जाएगा। बताया कि जिन 383 सकड़ों पर मरम्मत या निर्माण हुआ है उनकी लंबाई 65.68 किमी है। यह कार्य 6376.20 लाख में हुआ है। वहीं पांडेयपुर प्लाइओवर के नीचे 30 की क्षमता वाला 30.28 लाख में शेल्टर होम का निर्माण हुआ है। 118.17 लाख से 75 कुओं की सफाई कराई गई है। 152.97 लाख की लागत से आठ प्राइमरी कूड़ा कलेक्शन के लिए ट्रांसफर स्टेशन बना हुआ है।

    यह भी पढ़ें GST में छूट से घोड़ी चढ़ना भी हुआ सस्‍ता, घराती-बराती तक लाखों की होगी बचत, जानें शादी का बदला हुआ गण‍ित

    कुपोषण के खिलाफ लगाया कैंप, जांच की और दी जानकारी

    कुपोषण व एनीमिया मुक्त भारत अभियान के लिए डाक्टरों ने चंदौली के आदिवासी क्षेत्र में कैंप लगाकर लोगों की जांच की और जानकारी दी। लोगों को दवाओं के साथ गुड़ और चना का वितरण कर नियमित खाने की सलाह दी। संयोजक प्रो. मनोज कुमार श्रीवास्तव, राष्ट्रीय महिला आयोग की सलाहकार सदस्य राष्ट्रीय संयोजक महिला सहभागिता डा. शिप्रा धर ने आदिवासियों को जागरूक किया।

    यह भी पढ़ें यह क्‍या, समय से पहले ही लौटने लगा मानसून, मौसम व‍िभाग ने साझा की चौंकाने वाली जानकारी