Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'नेहरू ने की थी पाकिस्तान की मदद', सिंधु जल संधि को लेकर पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 12:19 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंधु जल संधि को लेकर पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा। उन्होंने नेहरू पर संसद को विश्वास में लिए बिना पाकिस्तान के साथ समझौता करने का आरोप लगाया। मोदी ने कहा कि नेहरू ने देश के हित को नजरअंदाज कर अपनी छवि बनाने के लिए ऐसा किया।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जवाहरलाल नेहरू पर हमला। (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सिंधु जल संधि के मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा। उन्होंने संसद या अपने मंत्रिमंडल को विश्वास में लिए बिना पाकिस्तान के साथ समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तत्कालीन जवाहरलाल नेहरू की आलोचना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि नेहरू ने देश के हित की कीमत पर अपनी छवि चमकाने के लिए ऐसा किया। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत से अधिक जल का उपयोग पाकिस्तान को करने की अनुमति दी गई है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने इस संधि को स्थगित कर दिया है।

    '...लेकिन ऐसा नहीं हुआ'

    सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार उस दौर के पापों को धो रही है। उन्होंने ये भी कहा कि बाद में नेहरू ने अपने एक सहयोगी से कहा कि उन्हें विश्वास था कि यह समझौता पाकिस्तान के साथ अन्य मुद्दों को सुलझाने में मदद करेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

    पीएम मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को किया सम्मानित

    पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बातें दिल्ली में एनडीए संसदीय दल की बैठक में कहीं। इस दौरान उन्होंने एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन को सम्मानित भी किया। इसके अलावा उन्होंने विपक्ष के साथ-साथ सभी दलों से राधाकृष्णन को सर्वसम्मति से उपराष्ट्रपति बनाने की अपील भी की।

    (न्यूज एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

    ये भी पढ़ें: Vice President Election 2025: 'सर्वसम्मति से...', सीपी राधाकृष्णन को लेकर विपक्ष समेत सभी दलों से पीएम मोदी की अपील