Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चोरी पकड़ी गई...', विपक्ष ने EC को फिर से घेरा; कहा- हमारे हलफनामे पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 04:03 PM (IST)

    डिजिटल डेस्क लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के वोट चोरी और बिहार में एसआईआर को लेकर राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने आरोपों का जवाब दिया लेकिन INDIA ब्लॉक ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा। कांग्रेस ने सीसीटीवी फुटेज पर सवाल उठाए और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया।

    Hero Image
    चुनाव आयुक्त की पीसी पर विपक्ष ने उठाए सवाल।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के 'वोट चोरी' और बिहार में एसआईआर को लेकर सियासी पारा हाई है। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लगाए आरोपों के जवाब दिए लेकिन INDIA ब्लॉक ने सोमवार (18 अगस्त, 2025) को पीसी कर चुनाव आयोग पर निशाना साधा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस ने कहा, "चुनाव आयोग कहता है कि CCTV फुटेज देने से मां-बहनों की प्राइवेसी भंग होगी। ऐसे में सवाल है कि अगर CCTV फुटेज से प्राइवेसी भंग हो जाएगी तो करोड़ों रुपए खर्च करके कैमरे क्यों लगाए गए?"

    'ये तो पूरी कहानी ही अलग है'

    कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "प्रेस कॉन्फ्रेंस में करीब 4 बजे मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार गुप्ता कहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हम मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट नहीं दे सकते। फिर शाम को करीब 7 बजे, चुनाव आयोग खुद बिहार के 65 लाख लोगों के नाम वाली मशीन रीडेबल वोटर लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देता है। ये तो पूरी कहानी ही अलग है। यानी- जिस लिस्ट से प्राइवेसी भंग हो रही थी, उसे खुद चुनाव आयोग ने सार्वजनिक रूप से जारी कर दिया।"

    इसके अलावा कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "चुनाव आयोग विपक्ष की ओर से उठाए गए सवालों का जवाब देने में असमर्थ है, अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है। महाराष्ट्र में मतदाता सूची में नाम बढ़ाए गए हैं। कर्नाटक के महादेवपुरा में मतदाता सूची में विसंगतियां हैं। जबकि वीडियो डाटा हटाने पर चुनाव आयोग चुप है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग उन अधिकारियों के हाथों में है जो विपक्ष द्वारा लगाए गए किसी भी आरोप की जांच नहीं कर रहे हैं।"

    'हमारे हलफनामे पर तो कोई कार्रवाई नहीं हुई'

    सपा सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, "चुनाव आयोग राहुल गांधी से बार-बार हलफनामा मांग रहा है, लेकिन हम 2018 में ही कई बार चुनाव आयोग को शिकायत के साथ हलफनामा दे चुके हैं। मगर आयोग ने कोई कार्रवाई नहीं की। आयोग हमारी शिकायतों को नजरअंदाज करता है।"

    ये भी पढ़ें: SIR के खिलाफ एकजुटता या राजनीतिक रणनीति, मतदाता अधिकार यात्रा के पीछे के राजनीतिक समीकरण को समझें