'साड़ी में शशि थरूर', प्रियंका चतुर्वेदी ने शेयर कर दी वीडियो, कांग्रेस नेता बोले- थैंक्यू
राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने एक पॉडकास्ट में पॉडकास्टर की टिप्पणी पर मजाकिया जवाब दिया जिसमें उन्हें साड़ी में शशि थरूर कहा गया। थरूर ने इस तुलना पर गर्व जताया। चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी मुलाकात के बारे में भी बात की जिससे उनके पार्टी बदलने की अफवाहें उड़ी थीं। उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा कि वे उनकी जिंदगी में बहुत ज्यादा डूबे रहते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शिवसेना की राज्यसभा सासंद प्रियंका चतुर्वेदी पर हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान पॉडकास्टर के 'साड़ी में शशि थरूर' टिप्पणी पर मजाकिया अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। थरूर ने कहा में इस तुलना से खुद को 'गर्वित' महसूस कर रहा हूं।
वरिष्ठ पत्रकार स्मिता प्रकाश के साथ एएनआई पॉडकास्ट के दौरान, प्रियंका चतुर्वेदी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी हालिया मुलाकात के बारे में पूछा गया, जिससे यह अफवाह फैल गई कि शिवसेना (यूबीटी) सांसद पाला बदल सकती हैं।
प्रियंका चतुर्वेदी ने जवाब दिया, "मुझे कभी-कभी लोगों को परेशान करना अच्छा लगता है क्योंकि वे मेरी जिंदगी में बहुत ज्यादा डूबे रहते हैं।"
'आप साड़ी में शशि थरूर हैं...'
इसी दौरान स्मिता प्रकाश ने मजाकिया अंदाज में कहा कि 'आप साड़ी में शशि थरूर हैं। इस पर हंसते हुए प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मुझे मुझे नहीं पता कि यह शशि की तारीफ है या मेरी। लेकिन मैं शशि को बता दूंगी।
And here I return back to the podcast with @ANI ‘s @smitaprakash , a conversation that was refreshing and also fun! pic.twitter.com/kxUDrJLIJV
— Priyanka Chaturvedi🇮🇳 (@priyankac19) August 17, 2025
शशि थरूर ने प्रियंका को कहा 'थैंक्स'
प्रियंका चतुर्वेदी के इस पॉडकास्ट पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि थैक्स प्रियंका! मैं खुद को गर्वित महसूस कर रहा हूं।
Thanks, Priyanka. I consider myself flattered either way! https://t.co/74sQar3ItW
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) August 18, 2025
बता दें कि हाल ही में प्रियंका चतुर्वेदी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की थीं। जिसके बाद उनके आलोचल उनके पार्टी बदलने की अटकलें लगाने लगे।
अपने आलोचकों को जवाब देते हुए उन्होंने कहा, "ऐसा ही करते रहिए, आप जानते हैं कि मैं अपनी जिंदगी में क्या कर रही हूं। बस खुश रहिए।"
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी?
पॉडकास्ट के दौरान, प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने राजनीतिक रुख, ट्रोल्स से निपटने के तरीके और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के रुख को स्पष्ट करने के लिए विदेश गए भारतीय प्रतिनिधिमंडलों में से एक में भारत का प्रतिनिधित्व करने पर अपनी पार्टी के समर्थन जैसे सवालों के जवाब दिए।
उन्होंने कहा, "जब मैं अपने देश में होती हूं तो विपक्ष की एक मुखर सदस्य होती हूं। लेकिन जब मैं अपने देश से बाहर होती हूं, तो मैं अपने देश की राजदूत होती हूं।"
यह भी पढ़ें- शशि थरूर के बाद कांग्रेस के एक और सांसद नाराज, पोस्ट में लिखा- भारत की बात सुनाता हूं...
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।