'क्या इजरायल तय करेगा भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता', प्रियंका गांधी को लेकर इजरायली राजदूत की टिप्पणी पर भड़की कांग्रेस
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी की गाजा में नरसंहार की टिप्पणी पर इजरायल के राजदूत ने पलटवार किया जिससे विवाद बढ़ गया। राजदूत ने प्रियंका गांधी पर धोखेबाजी का आरोप लगाया और हमास आतंकवादियों को मारने का दावा किया। कांग्रेस ने इस प्रतिक्रिया की निंदा की और इसे भारतीय लोकतंत्र पर हमला बताया। पवन खेड़ा ने इजरायली राजदूत के बयान पर जयशंकर से जवाब मांगा।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने हाल ही में गाजा में हो रहे नरसंहार और गाजावासियों की दयनीय स्थिति पर चिंता जाहिर की थी। उन्होने आगे कहा था कि गाजा में इजरायल नरसंहार को अंजाम दे रहा है।
प्रियंका गांधी की इस पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए इजरायल के राजदूत ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने प्रियंका गांधी पर पलटवार करते हुए लिखा, शर्मनाक बात तो आपकी धोखेबाजी है।
उन्होंने आगे दावा किया कि इजरायल ने 25,000 हमास आतंकवादियों को मार गिराया। मानव जीवन की भयानक कीमत हमास की नागरिकों के पीछे छिपने की घिनौनी चालों, पलायन करने या सहायता प्राप्त करने की कोशिश कर रहे लोगों पर गोलीबारी और रॉकेट हमलों के कारण हुई है।
क्या भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब इजराइल से नियंत्रित होगी: कांग्रेस
इजरायली राजदूत की प्रतिक्रिया पर कांग्रेस सांसदों ने नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा,"दुनिया भर में नरसंहार के आरोपी देश का राजदूत भारतीय संसद के एक वर्तमान सदस्य को निशाना बनाए, यह अभूतपूर्व और असहनीय दोनों है। यह भारतीय लोकतंत्र की गरिमा पर सीधा आघात है। डॉ. जयशंकर क्या आप प्रियंका गांधी को धमकाने की इजीराइली राजदूत की सार्वजनिक कोशिश पर टिप्पणी करेंगे? या क्या भारत में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता अब इजराइल से नियंत्रित होने लगी है?
इसके अलावा गौरव गोगोई ने भी प्रियंका गांधी पर की टिप्पणी की निंदा की। उन्होंने लिखा,"एक विदेशी राजदूत द्वारा भारत के एक सांसद के विरुद्ध की गई अपमानजनक टिप्पणी विशेषाधिकार का गंभीर उल्लंघन है। केंद्र सरकार भले ही चुप रहे, संसद मूकदर्शक बनी नहीं रह सकती।"
That the ambassador of a state accused of genocide worldwide would target a sitting Member of the Indian Parliament is both unprecedented and intolerable. It is a direct affront to the dignity of Indian democracy.@DrSJaishankar – Will you address the Israeli Ambassador’s public… https://t.co/mHlFlDNoZi
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) August 12, 2025
गाजावासियों पर बरस रही गोलियां
भले ही इजरायली राजदूत कुछ भी कहें लेकिन गाजा में लगातार बमबारी जारी है। सोमवार को हुई सैन्य कार्रवाई में गाजा शहर में 11 लोगों की मौत हो गई।
इजरायल का लक्ष्य है कि गाजा में इजरायली सैनिक (IDF) का नियंत्रण हो। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का कहना है कि हमारा मकसद गाजा पर कब्जा नहीं, बल्कि उसको हमास से आजाद कराना है। तभी यह कार्रवाई खत्म होगी।
यह भी पढ़ें- 'शर्मनाक बात तो आपकी धोखेबाजी है', प्रियंका गांधी के 'नरसंहार' वाले बयान पर इजरायल का पलटवार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।