Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पिक्चर अभी बाकी है', 'वोट चोरी' के दावों पर कायम राहुल गांधी बोले- अभी कई खुलासे होना बाकी

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 10:00 PM (IST)

    राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर एक व्यक्ति एक वोट के सिद्धांत का पालन न करने का आरोप लगाया है। उन्होंने मतदाता सूची में अनियमितताओं का दावा करते हुए कहा कि चुनावी धांधली के और खुलासे होंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में लगी है और चुनाव आयोग अपना कर्तव्य नहीं निभा रहा है।

    Hero Image
    अब कौन सा खुलासा करेंगे राहुल गांधी। (फाइल फोटो)

    जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। चुनावी धांधली और बिहार में मतदाता सूची के विशेष सघन पुनरीक्षण के खिलाफ संसद से सड़क तक विपक्षी दलों के संग्राम का मोर्चा संभाल रहे लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ''वोट चोरी'' के अपने दावे पर कायम रहते हुए चुनाव आयोग पर अपना कर्तव्य नहीं निभाने का आरोप लगाया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग ''एक व्यक्ति, एक वोट'' के सिद्धांत को लागू करने की दिशा में काम नहीं कर रहा है। साथ ही मतदाता सूची में बड़ी अनियमितताओं का दावा करते हुए आने वाले दिनों में चुनावी धांधली के और खुलासे करने का संकेत देते हुए कहा, ''पिक्चर अभी बाकी है''।

    'लोकतंत्र और संविधान की रक्षा में लगी है कांग्रेस'

    संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत में राहुल गांधी ने वोट चोरी के अपने दावों को दोहराते हुए कहा कि उनकी पार्टी लोकतंत्र-संविधान की रक्षा में लगी हुई है और यह पहल जारी रहेगी। बेंगुलरू सेंट्रल लोकसभा के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में वोट चोरी के अपने दावों के संदर्भ में कहा कि यह सिर्फ एक सीट का मसला नहीं जहां ऐसा हुआ है बल्कि कई सीटें हैं।

    कांग्रेस नेता ने दावा किया कि यह व्यवस्थित तरीके से राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है तथा चुनाव आयोग को यह मालूम है और हम भी इसे जानते हैं। पहले हमारे पास सबूत नहीं थे पर अब पुख्ता साक्ष्य और तथ्य हैं।

    'चुनाव आयोग नहीं निभा रहा अपना कर्तव्य'

    डिजिटल मतदाता सूची देने से चुनाव आयोग के लगातार इनकार पर उसे आड़े हाथों लेते हुए राहुल गांधी ने कहा कि ''एक व्यक्ति, एक वोट'' लागू करना चुनाव आयोग का कर्तव्य है और वह इसे नहीं निभा रहा है। इसलिए संविधान रक्षा करने की इस मुहिम में हम रुकने वाले नहीं।

    बिहार में पुनरीक्षण में 124 साल की एक वोटर का नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाने के बारे में पूछे जाने पर राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसे अनगिनत मामले हैं और पिक्चर अभी बाकी है।

    ये भी पढ़ें: 'अपने विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार फर्जी वोट मैं कटवाऊंगा', किस BJP विधायक ने Rahul Gandhi को दी खुली चुनौती?