एक विधानसभा सीट का डेटा और 1 लाख वोटों की चोरी! राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर फोड़ा अपना 'एटम बम'
राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में धांधली का आरोप लगाते हुए कहा कि बेंगलुरु सेंट्रल लोकसभा सीट पर फर्जी वोटरों के माध्यम से चुनावी अनियमितता हुई। उन्होंने चुनाव आयोग पर भाजपा के साथ मिलकर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया और वोटर लिस्ट में पांच तरह के फर्जीवाड़े का दावा किया।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव 2024 में अनियमितताओं के दावों का ''एटम बम'' फोड़ते हुए बेंगलुरू सेंट्रल लोकसभा सीट की एक विधानसभा में एक लाख से अधिक फर्जी वोटरों के जरिए चुनावी धांधली किए जाने का दावा किया।
चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट से जुटाए अपने आंकड़़ों को आधार बनाते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने चुनावी धांधली के लिए सीधे-सीधे चुनाव आयोग को जिम्मेदार ठहराते हुए आरोप लगाया कि भाजपा से सांठगांठ कर आयोग इस बड़े आपराधिक धोखाधड़ी को अंजाम दे रहा है।
वोटर लिस्ट में पांच तरीके के फर्जीवाड़े का दावा करते हुए राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि इस मॉडल के सहारे पूरे देश में चुनावों की चोरी की जा रही है और अंपायर की भूमिका निभाने की बजाए चुनाव आयोग सत्ताधारी दल की टीम में शामिल होकर चुनावी धोखाधड़ी करा रहा है।
वोट चोरी को संविधान तथा राष्ट्रध्वज के खिलाफ अपराध बताते हुए राहुल गांधी ने चुनाव आयोग के अधिकारियों को साफ चेतावनी दी कि जिस दिन विपक्ष सत्ता में आया ऐसे आपराधिक कृत्य में शामिल किसी व्यक्ति को नहीं छोड़ेंगे चाहे वह कितना ही छोटा या बड़ा हो।
महादेवपुरा विधानसभा सीट पर एक लाख से अधिक फर्जी वोट: राहुल गांधी
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद से ही चुनावों में धांधली को लेकर लगातार मुखर रहे राहुल गांधी ने गुरूवार को कांग्रेस के नए मुख्यालय इंदिरा भवन में एक घंटे से अधिक लंबी प्रेस कांफ्रेंस में वोटर लिस्ट का विश्लेषण कर जुटाए अपने सूबतों के साथ चुनाव आयोग पर सबसे बड़े हमले का अपना एटम बम फोड़ा।
मतदाता सूची में सेंट्रल बेंगलुरू की महादेवपुरा विधानसभा सीट पर एक लाख से अधिक फर्जी वोटरों का आंकड़ा मीडिया से साझा करते हुए चुनाव आयोग को चुनौती दी कि यदि वह इस आपराधिक कृत्य में भागीदार नहीं है तो वह हमें मशीन रिडेबल वोटर लिस्ट दे जिसकी लगातार मांग कर रहे।
महादेवपुरा विधानसभा सीट को लेकर राहुल गांधी ने क्या किया दावा?
राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव आयोग यह इसलिए नहीं दे रहा कि हमने महादेवपुरा में जो किया वही बाकी लोकसभा सीटों पर करेंगे और फिर देश के चुनावी लोकतंत्र की सच्चाई सामने आ जाएगी।
उन्होंने कहा कि छह महीने तक 40 लोगों की टीम लगाकर कांग्रेस ने एक विधानसभा सीट से जो तथ्य जुटाए हैं वह ''आपराधिक सबूत'' हैं और चुनाव आयोग देश भर में ऐसे सबूतों को नष्ट करने में लगा है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने इसलिए कर्नाटक को चुना कि आतंरिक सर्वे के हिसाब से हम कर्नाटक में 16 सीटें जीत रहे थे मगर जीतें केवल नौ।
सात अप्रत्याशित हारी हुई सीटों पर महादेवपुरा का चयन किया क्योंकि छह विधानसभा सीटों पर हम जीते। केवल यहां की हार के अंतर से लोकसभा सीट हार गए। भाजपा ने बेंगलुरु सेंट्रल सीट पर 658915 वोट हासिल कर 32,707 वोटों के अंतर से जीत हासिल की।
इसमें महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस को 115586 वोट और भाजपा को 229632 वोट मिले। उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस सीट पर 114046 वोटों के अंतर से जीत हासिल की तथा लोकसभा चुनाव परिणाम उसके पक्ष में गया।
राहुल गांधी ने क्या-क्या दावे किए?
इस बड़ी विसंगति की हमने जांच शुरू की तो पाया कि महादेवपुरा विधानसभा के महादेवपुरा में कुल 6.5 लाख मतों में से लगभग 100250 मत चुराए गए थे। वोटर लिस्ट में फर्जी नाम, पत्ते, तस्वीरों, दोहरे नामों जैसी कई विसंगतियों का प्रमाण देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पांच तरीके से यहां वोट चोरी हुई।
इसमें 11965 डुप्लीकेट मतदाता, फर्जी-अमान्य पत्ते वाले 40,009 वोटर, एक ही पत्ते पर पंजीकृत 10452 मतदाता थे तो 4132 मतदाता ऐसे निकले जिनकी फोटो नहीं थी या बहुत ही छोटी थी जिसकी पहचान संभव नहीं थी।
जबकि 33692 नए मतदाताओं को फॉर्म 6 का दुरुपयोग कर जोड़ा गया था जिसमें 57 से लेकर 98 साल के लोग थे और इसमें कोई भी 18-23 साल का पहली बार बना वोटर नहीं था। कई वोटरों के पिता या पति के नाम की जगह अंग्रेजी के कुछ अक्षरों को ही डाल दिया गया था।
राहुल गांधी ने अपने सबूतों के साथ कहा कि चुनाव आयोग दावा कर रहा कि वह स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करा रहा मगर ब्लैक एंड व्हाइट में यह पूरी तरह साफ है कि देश में एक बहुत बड़ी आपराधिक चुनावी धांधली हो रही है और चुनाव आयोग तथा सत्ताधारी पार्टी के इसे अंजाम दिए जाने के हमने निर्विवाद प्रमाण दिए हैं।
चुनाव आयोग से पिछले 10-15 सालों का इलेक्ट्रॉनिक मतदाता डेटा और सीसीटीवी फुटेज साझा करने की मांग करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर नहीं देगा तो साफ है कि वह इस अपराध में भागीदार है।
लोकसभा चुनाव 2024 के पूरे परिणामों पर राहुल ने सीधे आक्षेप तो नहीं किया मगर कहा कि नरेंद्र मोदी मामूली बहुमत वाले प्रधानमंत्री हैं और केवल 25 सीटों के के अंतर से सत्ता में हैं। जबकि भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 33000 से भी कम वोटों से 25 सीटें जीती थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।