Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maharashtra: इंडी गठबंधन में शामिल होंगे राज ठाकरे? शरद गुट के नेता के बयान से मची हलचल

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 09:59 AM (IST)

    पुणे के पूर्व महापौर प्रशांत जगताप ने कहा कि अगर राज ठाकरे इंडी गठबंधन में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठाकरे का गठबंधन में आना विपक्ष के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि इससे भाजपा के खिलाफ आधार मजबूत होगा। जगताप ने उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने को महाराष्ट्र के राजनीतिक भविष्य के लिए सकारात्मक बताया।

    Hero Image
    आगामी चुनावों के बीच गठबंधन में आने की अटकलें तेज (फोटो: पीटीआई)

    एएनआई, पुणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के इंडी गठबंधन में शामिल होने की संभावना को एक बार फिर बल मिल रहा है। शरद पवार गुट के नेता और पुणे के पूर्व महापौर प्रशांत जगताप ने अपने बयान से इसके संकेत दे दिए हैं। जगताप ने कहा कि अगर राज ठाकरे गठबंधन में शामिल होने का फैसला करते हैं, तो उनका दिल से स्वागत किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत जगताप ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'अगर राज ठाकरे इंडी गठबंधन में शामिल होते हैं, तो यह एक स्वागत योग्य कदम होगा। सिर्फ मैं ही नहीं, गठबंधन के सभी नेता इस कदम का समर्थन करेंगे।'

    आगामी चुनावों के बीच चर्चा

    महाराष्ट्र में इस वक्त आगामी नगर निगम और स्थानीय निकाय के चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। विपक्ष गठबंधन को मजबूत बनाने में जुटा है। ऐसे समय में प्रशांत जगताप का ये बयान बड़े मायने रखता है। भाजपा के खिलाफ अपना आधार बढ़ाने की कोशिश में जुटे विपक्ष के लिए राज ठाकरे का साथ आना फायदे का सौदा हो सकता है।

    प्रशांत जगताप ने कहा, 'उद्धव और राज ठाकरे का साथ आना महाराष्ट्र के राजनीतिक भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है। वे भाई हैं और अगर वे इंडिया गठबंधन के बैनर तले मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं, तो इससे विपक्ष को बल मिलेगा और पूरे राज्य में एक कड़ा संदेश जाएगा।'

    हालांकि इस पूरे मसले पर अभी तक राज ठाकरे या उनकी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि लंबे वक्त तक चली आ रही पारिवारिक कलह के बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक मंच पर साथ आए थे। तब से ही मनसे के इंडी गठबंधन में शामिल होने की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं।

    यह भी पढ़ें- 'जब दो भाई', राज ठाकरे ने बताया 20 साल बाद क्यों आए उद्धव के साथ? कार्यकर्ताओं से की ये अपील

    comedy show banner
    comedy show banner