Maharashtra: इंडी गठबंधन में शामिल होंगे राज ठाकरे? शरद गुट के नेता के बयान से मची हलचल
पुणे के पूर्व महापौर प्रशांत जगताप ने कहा कि अगर राज ठाकरे इंडी गठबंधन में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ठाकरे का गठबंधन में आना विपक्ष के लिए फायदेमंद होगा क्योंकि इससे भाजपा के खिलाफ आधार मजबूत होगा। जगताप ने उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने को महाराष्ट्र के राजनीतिक भविष्य के लिए सकारात्मक बताया।

एएनआई, पुणे। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के इंडी गठबंधन में शामिल होने की संभावना को एक बार फिर बल मिल रहा है। शरद पवार गुट के नेता और पुणे के पूर्व महापौर प्रशांत जगताप ने अपने बयान से इसके संकेत दे दिए हैं। जगताप ने कहा कि अगर राज ठाकरे गठबंधन में शामिल होने का फैसला करते हैं, तो उनका दिल से स्वागत किया जाएगा।
प्रशांत जगताप ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, 'अगर राज ठाकरे इंडी गठबंधन में शामिल होते हैं, तो यह एक स्वागत योग्य कदम होगा। सिर्फ मैं ही नहीं, गठबंधन के सभी नेता इस कदम का समर्थन करेंगे।'
आगामी चुनावों के बीच चर्चा
महाराष्ट्र में इस वक्त आगामी नगर निगम और स्थानीय निकाय के चुनावों को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। विपक्ष गठबंधन को मजबूत बनाने में जुटा है। ऐसे समय में प्रशांत जगताप का ये बयान बड़े मायने रखता है। भाजपा के खिलाफ अपना आधार बढ़ाने की कोशिश में जुटे विपक्ष के लिए राज ठाकरे का साथ आना फायदे का सौदा हो सकता है।
प्रशांत जगताप ने कहा, 'उद्धव और राज ठाकरे का साथ आना महाराष्ट्र के राजनीतिक भविष्य के लिए एक सकारात्मक संकेत है। वे भाई हैं और अगर वे इंडिया गठबंधन के बैनर तले मिलकर चुनाव लड़ने का फैसला करते हैं, तो इससे विपक्ष को बल मिलेगा और पूरे राज्य में एक कड़ा संदेश जाएगा।'
हालांकि इस पूरे मसले पर अभी तक राज ठाकरे या उनकी पार्टी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। बता दें कि लंबे वक्त तक चली आ रही पारिवारिक कलह के बाद राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे एक मंच पर साथ आए थे। तब से ही मनसे के इंडी गठबंधन में शामिल होने की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।