'हम खुले मन से स्वागत करते हैं', संजय राउत ने सीपी राधाकृष्णन की जमकर की तारीफ; क्या NDA उम्मीदवार का करेंगे समर्थन?
उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए द्वारा सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार घोषित करने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने स्वागत किया है। राउत ने कहा कि उनकी पार्टी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का खुले मन से स्वागत करती है लेकिन वे एनडीए के उम्मीदवार हैं इसलिए समर्थन पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद के लिए घोषित किया है। सीपी राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने अपनी टिप्पणी है।
उन्होंने सोमवार को प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि उनकी पार्टी उपराष्ट्रपति पद के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन की उम्मीदवारी का खुले मन से स्वागत करती है, लेकिन वह एनडीए के उम्मीदवार हैं इसलिए उन्होंने उनका समर्थन करने पर कोई प्रतिबद्धता नहीं जताई।
जानिए क्या बोले संजय राउत
बता दें कि संजय राउत ने नई दिल्ली में संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि हमें खुशी है कि वह उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हैं। उनसे पहले (तत्कालीन महाराष्ट्र के राज्यपाल) शंकर दयाल शर्मा उपराष्ट्रपति थे और बाद में राष्ट्रपति बने। जब महाराष्ट्र से जुड़े किसी व्यक्ति को ऐसे संवैधानिक पद के लिए चुना जाता है, तो हम खुले मन से उसका स्वागत करते हैं।
हालांकि, राउत ने कहा कि लेकिन वह (राधाकृष्णन) एनडीए के उम्मीदवार हैं और शिवसेना (यूबीटी) इंडिया ब्लॉक का हिस्सा है।
विपक्ष के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार पर क्या कहा?
शिवसेना (यूबीटी) राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि एआईसीसी महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने अगले महीने होने वाले उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार के बारे में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात की।
उन्होंने कहा कि जब ठाकरे पिछले हफ़्ते नई दिल्ली आए थे, तो उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर विचार-विमर्श हुआ था और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी को अपनी राय से अवगत कराया था।
इंडी गठबंधन एकमत में लेगा फैसला
संजय राउत ने कहा कि हम इस (विपक्षी उम्मीदवार) पर खरगे के साथ चर्चा करेंगे। मुझे नहीं लगता कि शिवसेना (यूबीटी) को इस मुद्दे पर कोई स्वतंत्र रुख अपनाना चाहिए क्योंकि राधाकृष्णन एनडीए के उम्मीदवार हैं और हमें इंडी गठबंधन के रूप में आम सहमति से एक अलग फैसला लेना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर एनडीए और इंडी गठबंधन पर इस मुद्दे पर आम सहमति बनती है, तो शिवसेना (यूबीटी) भी उस प्रक्रिया का हिस्सा होगी। (समाचार एजेंसी PTI के इनपुट के साथ)
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।