Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंच पर डीके शिवकुमार का नाम लेने पर भड़के सिद्दरमैया, कांग्रेस नेता को लगाई लताड़; वीडियो वायरल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 07:17 PM (IST)

    कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच मैसूर में एक कार्यक्रम के दौरान सिद्दरमैया डीके शिवकुमार का नाम लेने के सुझाव पर नाराज हो गए। साधना समावेश में बोलते हुए उन्होंने नाम का सुझाव देने वाले व्यक्ति को चुप करा दिया। सिद्दरमैया की इस प्रतिक्रिया को डीके शिवकुमार के साथ उनके तनावपूर्ण संबंधों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

    Hero Image
    सिद्दरमैया डीके शिवकुमार के नाम के सुझाव से नाराज हो गए सिद्दरमैया (फोटो: पीटीआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक में मुख्यमंत्री बदलने की अटकलों के बीच ऐसा लग रहा है कि डीके शिवकुमार और सिद्दरमैया के बीच सब कुछ ठीक नहीं है। इसका ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब मैसूर जिले में एक कार्यक्रम के दौरान सिद्दरमैया डीके शिवकुमार के नाम के सुझाव से नाराज हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने शिवकुमार का नाम लेने वाले व्यक्ति पर काफी गुस्सा किया और कहा कि आप जाकर अपनी जगह बैठ जाइए। दरअसल सीएम सिद्दरमैया साधना समावेश में बोल रहे थे। यहां कांग्रेस सरकार की उपलब्धियां बताने और नई परियोजनाओं की घोषणा करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

    मैसूर में आयोजित हुआ था कार्यक्रम

    इस कार्यक्रम में कर्नाटक के सीएम सिद्दरमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और राज्य सरकार के अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए थे। कार्यक्रम में संबोधन के बाद शिवकुमार एक इमरजेंसी का हवाला देते हुए बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए। इसके बाद मंच पर संबोधन के लिए सिद्दरमैया पहुंचे।

    उन्होंने संबोधन की शुरुआत में कार्यक्रम में मौजूद लोगों का परिचय दिया, लेकिन इस दौरान डीके शिवकुमार का जिक्र नहीं किया। इस पर कांग्रेस के एक नेता उनके पास पहुंचे और डीके शिवकुमार का नाम बोलने का सुझाव दिया। इस पर सिद्दरमैया भड़क गए और कहा कि आप जाकर अपनी जगह बैठ जाइए।

    सोशल मीडिया पर वायरल है वीडियो

    • सिद्दरमैया ने कहा, 'डीके शिवकुमार यहां हैं क्या? कृपया बैठ जाइए। आप किस तरह के वकील हैं। शिवकुमार बेंगलुरु चले गए हैं। मंच पर बैठे लोगों के नाम लेने होते हैं, न कि उनके जो जा चुके हैं। प्रोटोकॉल ये है कि जो हैं, उनके नाम लिए जाएं। न कि घर बैठे लोगों के।' सिद्दरमैया की नाराजगी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है।
    • सिद्दरमैया की इस प्रतिक्रिया को राज्य में दोनों नेताओं के बीच तनातनी से जोड़कर भी देखा जा रहा है। कर्नाटक में सिद्दरमैया के ढाई साल पूरे होने के बाद से ही इस तरह के कयास लगने लगे थे कि मुख्यमंत्री का पद शिवकुमार को मिल सकता है। लेकिन आलाकमान ने ऐसी किसी भी संभावना ने इनकार किया था।

    यह भी पढ़ें- Meta ने कन्नड भाषा के गलत ट्रांसलेशन के लिए मांगी माफी, सीएम सिद्दरमैया ने बताया था 'खतरनाक'