Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '...तो क्या चुनाव आयुक्त इनसे भी ऊपर हो गए?', वोटर लिस्ट विवाद के बीच उद्धव ठाकरे ने ऐसा क्यों कहा?

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 07:19 PM (IST)

    कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा चुनाव आयोग पर वोट चोरी के आरोप लगाने के बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयुक्त पर निशाना साधते हुए कहा कि क्या चुनाव आयोग राष्ट्रपति और सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर है? उन्होंने राहुल गांधी द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेने की बात कही।

    Hero Image
    शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे। (फाइल फोटो)

    एएनआई, मुंबई। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी करने का आरोप लगाया, जिसके बाद से बवाल मचा हुआ है। चुनाव आयोग ने इस आरोप पर राहुल गांधी को नोटिस जारी कर दिया है। मामले पर शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयुक्त को निशाने पर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुंबई में पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान उन्होंने सोमवार (11 अगस्त, 2025) को कहा, "चुनाव आयोग ने हाल ही में राहुल गांधी से हलफनामा देने को कहा। कल या परसों उन्होंने कहा कि हटाए गए सभी नामों को देने की उनकी कोई बाध्यता नहीं है। तो क्या इलेक्शन कमिश्नर राष्ट्रपति या सुप्रीम कोर्ट से भी ऊपर चले गए हैं? क्या उनको इतना अधिकार दिया गया है? क्या ये सुप्रीम कोर्ट का अपमान नहीं है? अगर इलेक्शन कमीशन कहे भी कि हमें कोई बंधन नहीं है तो सुप्रीम कोर्ट जाकर भी क्या करेंगे।"

    'राहुल गांधी के उठाए गए मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए'

    उद्धव ठाकरे ने आगे कहा, "यह बात तो सही है कि महाराष्ट्र के लिए लोकसभा चुनाव का जो परिणाम आया उससे बिल्कुल उलट विधानसभा में आया। बीच में सिर्फ 5 या 6 महीने ही गए थे और इसी दौरान 45 हजार वोट बढ़ गए, कहां से आए वो? कौन थे ये लोग? और इसीलिए राहुल गांधी ने जो मुद्दे उठाए हैं, उन्हें गंभीरता से लेना चाहिए। कुछ एड्रेस पर 30-30 वोटर रजिस्टर्ड हुए हैं, कहीं पर 200 लोग हैं।"

    राहुल गांधी ने लगाया वोट चोरी का आरोप

    गुरुवार को राहुल गांधी ने "वोट चोरी" के विस्फोटक दावों वाला एक प्रेजेंटेशन शेयर किया। कई आरोपों के बीच, उन्होंने एक 70 साल की महिला की कहानी भी शेयर की, जिसके बारे में उन्होंने दावा किया कि उसने पहली बार वोट देने वालों के लिए बने फॉर्म 6 का दुरुपयोग करते हुए दो महीने में दो बार मतदाता के रूप में पंजीकरण कराया।

    हालांकि, चुनाव आयोग ने इस दावे को खारिज कर दिया और कहा, "चुनाव आयोग की जांच में पाया गया कि शकुन रानी ने केवल एक बार वोट दिया था, न कि दो बार, जैसा कि राहुल गांधी ने दावा किया था।"

    ये भी पढ़ें: 'मैं साइन नहीं करूंगा, ये EC का डेटा है', सबूत सौंपने के बजाय राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर क्या लगाए आरोप?

    comedy show banner