'हम भी जजों की निष्ठा पर सवाल खड़े कर सकते हैं, लेकिन...', राहुल गांधी पर SC की टिप्पणी को लेकर क्या बोले कांग्रेस नेता?
सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भारतीय सेना पर कथित टिप्पणी के मामले में फटकार लगाई। अदालत ने पूछा कि उन्हें कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर भारतीय जमीन हड़प ली है। कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे गलत संदेश गया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाया। भारतीय सेना के खिलाफ कथित टिप्पणी के मामले पर अदालत ने सुनवाई करते हुए कहा कि आपको (राहुल गांधी) कैसे पता चला कि चीन ने 2000 वर्ग किलोमीटर तक भारत की जमीन हड़प ली है? अगर आप सच्चे भारतीय होते तो ऐसा नहीं कहते।
हम जजों की निष्ठा पर सवाल खड़े कर सकते हैं: मणिकम टैगोर
सुप्रीम कोर्ट की इस टिप्पणी पर कांग्रेस नेता मणिकम टैगोर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ये टिप्पणी ने गलत संदेश दिया है। ऐसी भाषा का उपयोग आम तौर पर राजनेता करते हैं।
उन्होंने कहा कि हम लोग सदन में किसी को भी एंटी नेशनल कह सकते हैं। हम जजों की निष्ठा पर सवाल खड़े कर सकते हैं, लेकिन यह संवैधानिक तौर पर सही नहीं होगा।
कांग्रेस सांसद ने कहा कि शीर्ष अदालत का आदेश राहुल गांधी और विपक्ष के लिए काफी राहत भरा है। हालांकि, जजों ने शब्दों का उपयोग किया है उसे भाजपा ने गलत तरीके से पेश किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने दी राहुल गांधी को राहत
बता दें कि राहुल गांधी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने उत्तर प्रदेश सरकार और शिकायतकर्ता को नोटिस जारी किया है। सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल राहुल गांधी को राहत देते हुए निचली अदालत में मानहानि मामले की कार्यवाही पर रोक लगा दी और सुनवाई के लिए 3 हफ्ते के बाद का वक्त तय किया है।
राहुल गांधी बिना सबूत के ऐसे बयान नहीं दे सकते: कोर्ट
सुनवाई के दौरान जस्टिस दीपांकर दत्ता और जस्टिस एजी मसीह की बेंच ने राहुल गांधी की तरफ से दिए गए बयानों पर असहमति जताई। जस्टिस दत्ता ने पूछा, 'आपको जो कुछ भी कहना है, संसद में क्यों नहीं कहते?
आपको सोशल मीडिया पोस्ट में यह क्यों कहना है?' राहुल गांधी के बयान पर असहमति जताते हुए जस्टिस दत्ता ने पूछा, 'आप बिना किसी सबूत के ये बयान क्यों दे रहे हैं. अगर आप एक सच्चे भारतीय होते, तो आप यह सब नहीं कहते।'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।