'तमिलनाडु में हिंदू भावनाओं का अपमान फैशनेबल...', कमल हासन के सनातन विरोधी बयान पर बिफरी भाजपा
तमिलनाडु भाजपा ने कमल हासन की सनातन विरोधी टिप्पणी की निंदा की है। भाजपा नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने हासन पर हिंदू भावनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि हासन ने मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को खुश करने के लिए ऐसी टिप्पणी की। खुशबू सुंदर ने भी कमल हासन की टिप्पणी को अनुचित बताया।

पीटीआई, चेन्नई : तमिलनाडु भाजपा ने फिल्म अभिनेता और मक्कल नीडी माईम के प्रमुख कमल हासन की सनातन विरोधी ताजा टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। उनकी ''सनातन की जंजीर'' टिप्पणी पर कड़ी आपत्ति दर्ज करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने आरोप लगाया कि हासन ने हिंदू भावनाओं का अपमान किया है।
भाजपा नेता तमिलिसाई सौंदरराजन ने सोमवार को आश्चर्य व्यक्त किया कि जब सांसद कमल हासन शिक्षा और इसके महत्व के बारे में बात कर रहे थे, तो उन्होंने सनातन का नकारात्मक उल्लेख क्यों किया।
'तमिलनाडु में हिंदू भावनाओं का अपमान फैशनेबल हो गया है'
सौंदरराजन ने हासन पर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के प्रति ''अधिक वफादार'' होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अभिनेता-नेता सीएम को खुश करने के लिए कोई भी टिप्पणी करेंगे। पहले भाषा के नाम पर लोगों को भड़का चुके हैं और अब वह धर्म के बहाने लोगों को विभाजित करना चाहते हैं क्योंकि तमिलनाडु में हिंदू भावनाओं का अपमान फैशनेबल हो गया है।
भाजपा तमिलनाडु इकाई की उपाध्यक्ष खुशबू सुंदर ने भी कमल हासन की टिप्पणी को अनुचित व ''बिल्कुल अनावश्यक'' बताया।
सनातन धर्म को लेकर क्या बोले कमल हासन?
उन्होंने कहा कि नीट को 2013 में पेश किया गया था, जब भाजपा केंद्र में सत्ता में नहीं थी। ये प्रवेश परीक्षा केवल तमिलनाडु के लिए नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए है। हासन ने रविवार को तमिल अभिनेता सूर्या की अगारम फाउंडेशन के कार्यक्रम में कहा कि शिक्षा ही ऐसा हथियार है जो तानाशाही और 'सनातन धर्म की जंजीरों' को तोड़ सकता है।
राष्ट्रीय प्रवेश-योग्यता परीक्षा (नीट) ने कई बच्चों के लिए चिकित्सा शिक्षा तक पहुंच को रोक दिया है और इस परीक्षा के नियम को बदलने की ताकत केवल शिक्षा से ही आ सकती है। उन्होंने कहा, ''किसी और चीज पर हाथ मत लगाओ, क्योंकि तुम जीत नहीं सकते; क्योंकि बहुमत तुम्हें हरा देगा, बहुमत के मूर्ख तुम्हें हरा देंगे और ज्ञान हार जाएगा।''
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।